जालौन SP ने 31 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले, चौकी इंचार्ज से लेकर एसएसआई तक की कुर्सियां हिलीं
Jalaun Police | जालौन में पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 31 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कई चौकी इंचार्ज बदले गए और कुछ को पुलिस लाइन भेजा गया। वहीं राठ में बीमारी से परेशान एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली जिसके बाद पुलिस जाँच में जुट गई है।

जागरण संवाददाता, जालौन। जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए देर रात पुलिस अधीक्षक ने 31 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले तो कई दरोगाओं को पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया।जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
देर रात पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञपति में किये गए तबादलों में दरोगा दिलीप कुमार मिश्रा को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मंडी कोतवाली उरई बनाया।बल्लभ नगर चौकी इंचार्ज अनिल कुमार को चौकी प्रभारी जेल भेज दिया।
दरोगा विपिन यादव को डिप्टी गंज चौकी से हटाकर चौकी प्रभारी ज्ञान भारती कोतवाली कालपी नियुक्त किया।अनुपम मिश्रा को थाना आटा से चौकी प्रभारी संकट मोचन बनाया।फैक्ट्री एरिया चौकी इंचार्ज राजकुमार पांडे को चौकी प्रभारी कंझारी थाना कुठौंद बनाया।
पंकज कुमार मिश्रा को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जगम्मनपुर थाना रामपुरा बताया।चौकी प्रभारी जेल शीलवन्त को डिप्टी गंज चौकी का भार सौंपा।जबकि मंडी चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह को बल्लभ नगर चौकी इंचार्ज बनाया।
उप निरीक्षक मदन पाल को चौकी प्रभारी छिरिया मलकपुरा से पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया।जबकि पुलिस लाइन से दरोगा अजीत शर्मा को चौकी प्रभारी छिरिया मलकपुरा बनाया।दरोगा बृजेश कुमार को मेडिकल चौकी से हटाकर फैक्टरी एरिया चौकी की कमान सौंपी।जबकि पुलिस लाइन से महिला दरोगा पूनम वर्मा को मेडिकल चौकी प्रभारी नियुक्त किया।
दरोगा अटल बिहारी को चौकी प्रभारी जगम्मनपुर से थाना आटा भेजा।संदीप दरोगा को एसएसआई माधौगढ़ के पद से हटाकर ईंटो चौकी प्रभारी बनाया।दरोगा शिवनारायण को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी खेड़ा कोतवाली कोंच तो पुलिस लाइन से विवेक कुमार मिश्रा को चौकी प्रभारी जगनपुरा थाना कैलिया बनाया।
दरोगा कृष्ण कुमार सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सुरही कोतवाली कोंच नियुक्त किया।वहीं पुलिस लाइन से सुरेश कुमार यादव को चौकी प्रभारी पथरेटा थाना कदौरा नियुक्त किया।
थाना डकोर से विश्राम सिंह को एसएसआई डकोर बनाया।इसीक्रम में पुलिस लाइन से बृजकिशोर को थाना डकोर,दिनेश कुमार को एसएसआई माधौगढ़, संजय यति को एसएसआई जालौन,जगमोहन सिंह को एसएसआई कैलिया,सुभाष चंद्र को एसएसआई रामपुरा,विमलेश कुमार को चौकी प्रभारी पथरेटा कदौरा से एसएसआई कोंच,सत्यपाल सिंह को एसएसआई रामपुरा से एसएसआई कोतवाली कालपी बनाया।
संजय सिंह पाल को चौकी प्रभारी संकट मोचन थाना आटा, अनिल कुमार चौकी प्रभारी जगनपुरा थाना कैलिया,रामवीर सिंह को चौकी प्रभारी ईंटो थाना गोहन, संतराम कुशवाहा चौकी प्रभारी खेड़ा कोतवाली कोंच एवं संजीव कुमार चौकी प्रभारी सुरही कोतवाली कोंच को पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया।अचानक हुए फेर बदल से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
बीमारी से ग्रस्त अधेड़ ने खाया जहर मौत
उरई (जालौन)- राठ थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने बीमारी से ग्रस्त होने के कारण जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजन उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ ले गए, जहां से उसे राजकीय मेडिकल कॉलिज उरई रेफर किया गया। शुक्रवार शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताते चले कि छत्रपाल (52) पुत्र दुली चंद्र निवासी कस्बा व थाना राठ जिला हमीरपुर ने बीमारी से ग्रस्त होने के कारण विषाक्त खा लिया। मृतक के पुत्र सुनील के अनुसार छत्रपाल हाल ही में हुए एक हादसे के सदमे के कारण मानसिक तनाव और अवसाद में थे। इसी वजह से उन्होंने जहर खा लिया। गंभीर हालत में उन्होंने खुद यह बात परिजनों को बताई।
परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण स्पष्ट होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।