Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले राखी बंधवाई... फिर कर डाली बहन की हत्या, UP में ऑनर किलिंग; मर्डर करने के बाद पैर छूकर मांगी माफी

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 12:21 AM (IST)

    झांसी में रक्षाबंधन पर भाई ने की बहन की हत्या क्योंकि उसे प्रेम प्रसंग पसंद नहीं था। युवती का प्रेमी कुछ दिन पहले ही मारा गया था। भाई ने दोस्त के साथ मिलकर ऑनर किलिंग की योजना बनाई। राखी बंधवाने के बाद उसने बहन की हत्या कर दी और बाद में पैर छूकर माफी मांगी। पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, झांसी। पहले युवक और दो दिन बाद रक्षाबंधन पर उसकी प्रेमिका की हत्या का राजफाश हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के साथ हो गया। हत्यारोपित कोई और नहीं, युवती का भाई निकला। उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर आनर किलिंग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षाबंधन के दिन राखी बंधवाने के बाद उसने बहन की हत्या कर दी थी। हत्या से पहले राखी तोड़कर फेंक दी। हत्या के बाद बहन के पैर छूकर माफी मांगी थी।

    पकड़े जाने के बाद भाई के चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं दिखी। दोनों हत्या के लिए आरोपितों एक महीने पहले ही योजना बना ली थी।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि टहरौली निवासी हल्केराम अहिरवार के पुत्र 18 वर्षीय विशाल अहिरवार (18) का गरौठा निवासी 18 वर्षीय सहोद्रा कुमारी उर्फ पुत्ती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग था।

    विशाल इसी वर्ष जनवरी में पुत्ती के साथ घर से भाग गया था। पुत्ती के घरवालों ने थाने में रिपोर्ट कराई थी। तीन दिन बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया था। दोनों पक्षों में सुलह-समझौता हो गया था।

    इसके बाद विशाल के परिजन उसे अपने साथ लेकर हरियाणा चले गए थे। सभी को लगा था कि अब मामला ठंडा पड़ गया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

    विशाल के चले जाने के बाद भी दोनों (विशाल और पुत्ती) के बीच मोबाइल फोन पर बात होती रही। दोनों ने शादी करने की ठान ली। 15 दिन पहले रक्षाबंधन के त्योहार पर विशाल घर आया था।

    पुत्ती के भाई अरविंद का मित्र प्रकाश प्रजापति सात अगस्त को विशाल के घर आया था और उसे दिल्ली में सरकारी नौकरी दिलाने की बात कहकर बाइक पर बैठाकर ले गया था।

    हत्या करने के बाद शव को लहचूरा क्षेत्र में झाड़ियों में फेंक दिया था। पुलिस इस मामले की पड़ताल कर ही रही थी कि नौ अगस्त को अरविंद बहन से राखी बंधवाने के बाद मंदिर ले ले जाने के बहाने उसे साथ पहाड़ी पर ले गया। उसके सीने पर चढ़कर गला दबाने से पहले राखी को तोड़ा और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पैर छूकर माफी मांगी और शव को पहाड़ी के पास फेंक दिया था।

    पूछताछ में पता चला कि हत्या करने से पहले अरविंद ने विशाल का मोबाइल फोन चेक किया था। इसमें अपनी बहन के वीडियो देखकर उसका खून खौल उठा था। हत्या करने के बाद विशाल का मोबाइल नदी में फेंक दिया था।

    बहन को चल गया था पता, लड़ रही थी परिवार वालों से

    विशाल का शव मिलने की जानकारी पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई थी। पुत्ती तक जानकारी पहुंचते ही वह भाई पर आरोप लगाकर घर में झगड़ा करने लगी थी। इसके बाद घर में विवाद शुरू हो गया था। तब किसी को यह अहसास नहीं था कि अब अरविंद बहन को मारने की फिराक में है।

    comedy show banner
    comedy show banner