Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमिका की हत्या के बाद किए पांच टुकड़े, तीन कुएं और दो नदी में फेंके; यूपी में इस कांड से पुल‍िस भी हैरान

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 10:41 PM (IST)

    झांसी में एक सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश हुआ है जिसमें एक महिला की हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए। पूर्व ग्राम प्रधान जो महिला के साथ लिव-इन में था ने अपने भतीजे के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। महिला उस पर शादी का दबाव बना रही थी और पैसों की मांग कर रही थी जिससे तंग आकर उसने हत्या की साजिश रची।

    Hero Image
    पूर्व प्रधान संग लिव-इन में रह रही थी महिला।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, झांसी। सिरकटी महिला का लाश मिलने के सनसनीखेज मामले का रहस्य खुला तो प्रेम, ब्लैकमेलिंग और वीभत्सता की दिल-दहला देने वाली कहानी सामने आई है। महिला की हत्या पूर्व ग्राम प्रधान ने अपने भतीजे व साथियों के साथ मिलकर की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला इस पूर्व प्रधान के साथ ढाई साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी, लेकिन इनके बीच रिश्ते बिगड़ने लगे। वह रुपये की मांग के साथ शादी का दबाव भी बना रही थी। इससे तंग आकर पूर्व प्रधान ने हत्या की साजिश रची। पहले महिला का गला दबाकर मार डाला, जिसके बाद शरीर के पांच टुकड़े किए और बोरी में भरकर तीन टुकड़े कुएं में और दो टुकड़े नदी में फेंक दिए। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर महिला का सिर नदी से बरामद करने के साथ आरोपित पूर्व प्रधान व उसके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा अभी फरार है।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि विनोद पटेल के खेत के कुएं से बोरे में महिला के शव के तीन टुकड़े 13 अगस्त को मिले थे। उसका चेहरा और पैर गायब थे। इससे शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। पुलिस 10 टीमों को शिनाख्त में लगाया गया। पुलिस गांव-गांव जाकर महिला के बारे में जानकारी जुटा रही थी। इसी बीच एक युवक ने शरीर के टुकड़ों की फोटो देखकर मप्र के टीकमगढ़ के रहने वाले दीपक यादव से उसकी बहन के बारे में जानकारी ली। इस पर दीपक ने बहन के मोबाइल पर फोन लगाया, तो वह बंद मिला।

    शक होने पर वह थाने पहुंचे और उसकी पहचान बहन 35 वर्षीय रचना यादव के रूप में की और बताया, उसकी बहन महेबा गांव के पूर्व प्रधान संजय पटेल के साथ रहती थी। रचना की पहले भी शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे हैं। पुलिस ने पूर्व प्रधान से पूछताछ की तो उसने बताया कि करीब ढाई साल से उसके रचना से प्रेम संबंध थे। वह उससे 25 से 30 लाख रुपये ले चुकी थी। और रुपयों की मांग के साथ ही उस पर शादी का दबाव डाल रही थी। उसने गांव के ही रिश्ते में भतीजे संदीप पटेल और दीपक अहिरवार के साथ मिलकर रचना की हत्या की योजना बनाई। वह रचना को कोर्ट मैरिज करने के बहाने से लखेरी बांध ले गया। वहां दीपक ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

    इसके बाद शरीर के पांच टुकड़े किए। उनको खाद की बोरी में भारकर तीन टुकड़े कुएं में फेंक दिए। चेहरे व पैर के दो टुकड़े रेवन नदी में फेंक दिए। पुलिस ने निशानदेही पर महिला का सिर रेवन नदी से बरामद कर लिया और पैरों की तलाश की जा रही है। तीसरा आरोपित दीपक अहिरवार फरार हो गया।

    यह भी पढ़ें- यूपी में ट्रेन से गिरकर सपा नेता के इकलौते पुत्र की मौत, झांसी के मुस्तरा स्टेशन के पास हुआ हादसा