Jhansi News: प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना से पढ़ाई करेगा झांसी का अखण्ड प्रताप, घर में खुशी का माहौल
झांसी जिले में कक्षा 11 के छात्र अखण्ड प्रताप सिंह यादव अब प्रधानमन्त्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना से आगे की पढ़ाई करेंगे। झाँसी में वह अकेले छात्र हैं जिनका चयन इस योजना के तहत किया गया है। उन्हें अब 2 वर्ष तक 75 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी।

जागरण संवाददाता, झांसी : उत्तरप्रदेश के झांसी जिले से बड़ी खबर सामने आयी है। जिले में कक्षा 11 के छात्र अखण्ड प्रताप सिंह यादव अब प्रधानमन्त्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना से आगे की पढ़ाई करेंगे। झाँसी में वह अकेले छात्र हैं, जिनका चयन इस योजना के तहत किया गया है। उन्हें अब 2 वर्ष तक 75 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी।
3 माह पहले दी थी परीक्षा
गरीब व सामान्य परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। निजी स्कूलों में प्रवेश का कोटा देने के साथ सरकारी स्कूलों की दशा व दिशा भी बदली जा रही है तो छात्रवृत्ति का भी प्राविधान किया गया है। इसके साथ ही प्रधानमन्त्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को जनपद के शीर्ष शिक्षण संस्थान में पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष 75 हजार रुपए की छात्रवृत्ति का प्राविधान किया गया है। बता दें सितम्बर माह में इस योजना के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई। अब इसका परिणाम आया है।
झाँसी में एक छात्र का हुआ योजना के लिए चयन
प्रदेशभर में 600 बच्चों का चयन इस योजना में हुआ है, लेकिन झाँसी से सिर्फ एक ही छात्र का चयन हुआ है। बाहर ओरछा गेट निवासी संजीव कुमार यादव के पुत्र अखण्ड प्रताप सिंह यादव कुलदीप सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र है। उप निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण आरडी यादव ने बताया कि झाँसी से अकेले अखण्ड प्रताप का ही छात्रवृत्ति योजना में चयन हुआ है। शासन द्वारा जल्द ही उनके बैंक खाते में धनराशि भेजी जाएगी। इसके बाद अखंड के घर में खुशी का माहौल है।
आपको बता दें "PM Yashasvi Scholarship Yojana" यह योजना देश की सबसे बड़ी स्कॉलरशिप स्कींम में से एक हैं। जिसका उपयोग करके छात्र अपने करियर को बना सकते हैं। इस योजना में कक्षा 9 वीं और 10 वीं के छात्रों को 75 हजार वहीं 11 वीं और 12 वीं के छात्रों के लिए 1 लाख 25 हजार की सहायता राशि देने का प्रावधान हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।