जन्माष्टमी पर मथुरा जा रहा युवक ट्रेन से गिरकर मौत, माता-पिता का इकलौता पुत्र था अमित
झांसी में जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा-वृंदावन जा रहे अमित साहू नामक एक युवक की ट्रेन से गिरकर मृत्यु हो गई। मध्य प्रदेश के सागर जिले का रहने वाला अमित अपने रिश्तेदारों के साथ गोंडवाना एक्सप्रेस में सवार हुआ था। बुढ़पुरा स्टेशन के पास दूसरी ट्रेन से आई तेज हवा के कारण वह नीचे गिर गया।

जासं, झांसी। जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर मथुरा-वृंदावन जा रहे एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मध्य प्रदेश के सागर जिला स्थित ग्राम कुसुमी निवासी 19 वर्षीय अमित साहू अपने बुआ के बेटे आकाश, बहन नीलम और एक दोस्त के साथ जन्माष्टमी उत्सव में शामिल होने के लिए मथुरा-वृन्दावन जा रहा था।
फुफेरे भाई आकाश के अनुसार, वह चारों गुरुवार की शाम सागर स्टेशन से गोंडवाना एक्सप्रेस में मथुरा जाने के लिए सवार हुए। सभी अनारक्षित डिब्बे में यात्रा कर रहे थे। भीड़ के कारण चारों गेट के पास खड़े हो गए।
रात लगभग 11.30 बजे जब ट्रेन बुढ़पुरा स्टेशन पास पहुंची, तभी बगल वाले रेलवे ट्रैक पर भी ट्रेन आ गई। उस ट्रेन से तेज हवा लगी तो दरवाजे पर खड़ा अमित ट्रेन से नीचे गिर गया। अन्य यात्रियों के शोर करने पर आकाश व नीलम ने चेन पुलिंग की, तब तक ट्रेन काफी आगे निकल आई थी।
रात में ही सभी लोग लगभग तीन किलोमीटर पैदल चले तब जाकर अमित घायलावस्था में मिला। उसे एंबुलेंस से बबीना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन वहां मृत घोषित कर दिया। अमित अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी एक बड़ी बहन आकांक्षा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।