UP News: खेत में भैंस चराते समय गिरी आकाशीय बिजली, किशोर की मौत
ललितपुर के बुढवार गांव में एक दर्दनाक हादसे में खेत में भैंस चरा रहे 17 वर्षीय किशोर अंशुल कुशवाह की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। मौसम बिगड़ने पर वह पेड़ के नीचे खड़ा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

जासं, ललितपुर । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुढवार में गुरुवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। अचानक मौसम में हुए बदलाव के दौरान खेत में भैंस चराने गए 17 वर्षीय किशोर की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुढवार, निवासी 17 वर्षीय अंशुल कुशवाह पुत्र स्व. रामबाबू गुरुवार सुबह खेत पर भैंस चराने गए थे। इसी दौरान अचानक शाम करीब 4 बजे मौसम बिगड़ गया और वारिस होने लगी बारिश से बचने के लिए खेत पर लगे महुआ के पेड़ के नीचे अंशुल कुशवाह अपने चाचा बलराम कुशवाहा के साथ खड़ा हो गया।
इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई जिससे अंशुल गंभीर रूप से घायल हो गए। वही चाचा बच गए परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चाचा लल्लू कुशवाहा ने बताया मृतक कक्षा 11 का छात्र था, और वह 2 भाई 1बहिन में सबसे छोटा था।
सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।