यूपी में ट्रेन से गिरकर सपा नेता के इकलौते पुत्र की मौत, झांसी के मुस्तरा स्टेशन के पास हुआ हादसा
झांसी में औरैया के पूर्व जिला पंचायत सदस्य के इकलौते पुत्र अंशुमान सिंह की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। ट्रेन से गिरने के बाद उनके दोनों पैर कट गए थे। अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। वह अपनी बहन के पास मध्य प्रदेश जा रहे थे। पुलिस ने घटना की सूचना उनके परिवार को दी जो तुरंत झांसी पहुंचे।

जागरण संवाददाता, झांसी। औरैया के पूर्व जिला पंचायत सदस्य के इकलौते पुत्र की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। ट्रेन से गिरने के बाद उनके दोनों पैर कट गए। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर स्वजन झांसी आ गए। शव पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे स्वजन के सिपुर्द कर दिया गया।
औरैया के ग्राम अयाना निवासी प्रदीप सिंह चौहान सपा नेता हैं। वह जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। उनका एकलौता पुत्र 27 वर्षीय अंशुमान सिंह अपनी बहन मोना के पास ट्रेन से मध्य प्रदेश के बैतूल जा रहा था। गुरुवार को वह कानपुर गया और वहां से शाम को उसने ट्रेन पकड़ ली।
चाचा दिनकर चौहान ने बताया कि रात लगभग डेढ़ बजे जब ट्रेन झांसी से पहले मुस्तरा स्टेशन के पास पहुंची तभी अंशुमान नीचे गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसके दोनों पैर कट गए। देर रात सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अंशुमान के घर पर वालों को सूचित किया।
साथ ही उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। अंशुमान के पास से अनारक्षित टिकट भी मिला है। शुक्रवार की सुबह स्वजन झांसी आ गए। चाचा ने बताया कि अंशुमान अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था।
उसकी दो बहनें मोना और मन्नू की शादी हो चुकी है। अंशुमान के पिता प्रदीप सिंह चौहान व मां पुष्पा देवी जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं। पिता सपा से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। अंशुमान के दादा भारत सिंह चौहान उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।