Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    VIP रूम में CMO ने ऐसा क्या देख लिया जो बुरी तरह भड़क गए? दीपावली के दिन पहुंचे थे अचानक

    Updated: Mon, 20 Oct 2025 09:19 PM (IST)

    दीपावली पर सीएमओ ने 100 शैया अस्पताल का निरीक्षण किया। वीआईपी कक्ष में गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई और सफाई के निर्देश दिए। इमरजेंसी वार्ड में चादरों की कमी पर भी उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाई। उन्होंने हार्ट अटैक के मरीजों के लिए स्टेमी रूम और झुलसे मरीजों के लिए बर्न वार्ड बनाने के निर्देश दिए।

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, छिबरामऊ। दीपावली के त्योहार पर व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत देखने के लिए सीएमओ 100 शैया अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। यहां वीआइपी रूम में गंदगी देख वह भड़क गए और सफाई कर्मियों को बेहतर ढंग से सफाई के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को सीएमओ डा. स्वदेश गुप्ता 100 शैया अस्पताल पहुंचे। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया तो कुछ बेड पर चादर नहीं मिली। जिस पर उन्होंने संबंधित कर्मचारी को प्रत्येक बेड पर चादर बिछाने के निर्देश दिए। वीआइपी रूम की दीवारों पर पीक के निशान और गंदगी देख वह भड़क गए।

    उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए सफाई कर्मियों को बेहतर ढंग से सफाई करने के निर्देश दिए। इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के बारे में भी पूछा। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों व उनको दिए जाने वाले उपचार की जानकारी ड्यूटी पर तैनात डा. कुलदीप सिंह से ली।

    इसके अलावा अलग से बनाए जाने वाले स्टेमी रूम में ईसीजी मशीन व चेस्ट पेन से संबंधित दवाएं रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस रूम में हार्ट अटैक से संबंधित मरीज रखे जाएंगे। इसके अलावा दीपावली पर पटाखों से झुलसकर आने वाले मरीजों के लिए अलग से दस बेड का बर्न वार्ड बनाया गया है। जिसमें झुलसे हुए मरीजों को भर्ती किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि अस्पताल का निरीक्षण किया गया है। संबंधित को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।