Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    kannauj news : MBBS छात्रों और राहगीर के बीच हुए विवाद में सामने आई सुरक्षा गार्डों की लापरवाही, निगम ने 3 को हटाया

    राजकीय मेडिकल कालेज में सुरक्षा को लेकर सैनिक कल्याण निगम के करीब 80 सुरक्षा गार्डों को लगाया गया है। 26 अगस्त की रात नौ बजे मेडिकल कालेज के गेट पर एमबीबीएस छात्रों का विवाद एक राहगीर से हो गया था। बचाव करने आए मेडिकल संचालक से मारपीट हुई थी। इसमें दोनों पक्षों के चोटें भी लगी थीं।

    By Rahul Kumar Edited By: Shivgovind Mishra Updated: Thu, 28 Aug 2025 06:41 PM (IST)
    Hero Image
    लापरवाही में सैनिक कल्याण निगम के हटाए गए तीन सुरक्षा गार्ड। जागरण

    संवाद सहयोगी, कन्नौज : राजकीय मेडिकल कालेज के गेट पर एमबीबीएस छात्रों का राहगीर के साथ विवाद हुआ था। विवाद इतना हुआ कि बचाव करने आए मेडिकल संचालकों के साथ मारपीट हो गई थी। इस मामले में गेट पर तैनात सैनिक कल्याण निगम के तीन सुरक्षा गार्डों को कालेज से बाहर कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    80 सुरक्षागार्ड करते हैं काम

    राजकीय मेडिकल कालेज में सुरक्षा को लेकर सैनिक कल्याण निगम के करीब 80 सुरक्षा गार्डों को लगाया गया है। 26 अगस्त की रात नौ बजे मेडिकल कालेज के गेट पर एमबीबीएस छात्रों का विवाद एक राहगीर से हो गया था। बचाव करने आए मेडिकल संचालक से मारपीट हुई थी। इसमें दोनों पक्षों के चोटें भी लगी थीं। कालेज प्रशासन ने विभागीय जांच की तो उसमें सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही स्पष्ट हुई।

    घटना के समय तीन सुरक्षा कर्मी गेट पर ड्यूटी कर रहे थे। मारपीट हुई तो एक भी सुरक्षा कर्मी बचाव में नहीं पहुंचा। परिसर के हुजूम बनाकर छात्र बाहर निकले और उनको रोका भी नहीं गया। इस लापरवाही को लेकर तीन गार्डों को कालेज प्रशासन ने बाहर कर दिया है। इसके लिए सैनिक कल्याण निगम के सुपरवाइजर बृजपाल को नोटिस दी गई। सुपरवाइजर ने तीनों गार्डों को कालेज से बाहर कर दिया और उनकी जगह तीन अन्य गार्ड तैनात कर दिए हैं। उन गार्डों को किसी दूसरे संस्थान में ड्यूटी के लिए भेजने की बात कही है।

    गेट पर लगेंगे अत्याधुनिक कैमरे

    मेडिकल कालेज में ओपीडी गेट पर अब हाईडिफिनेशन के चारों ओर घूमने वाले कैमरे लगाए जाएंगे। इससे दूर तक कैमरों की नजर रहेगी। इसके अलावा मुख्य गेट को रात 10 बजे के बाद आधा खोला जाएगा। प्रशासनिक गेट पर ताला लगेगा। सुरक्षा कर्मी अनजान व्यक्तियों से पूछताछ और कालेज आने का कारण भी पूछेंगे।

    हास्टल में छात्रों को दी हिदायत

    प्राचार्य ने चिकित्सा शिक्षकों, वार्डन समेत अन्य कर्मचारियों के साथ में गर्ल्स व ब्वाय हास्टल का शाम पांच बजे निरीक्षण किया। दोनों हास्टल में तैनात कर्मचारियों को चेतावनी दी कि शाम आठ बजे के बाद कोई भी छात्र बाहर बिना कारण के नहीं निकलेगा। कोई निकला तो उसे आठ दिनों के लिए एमबीबीएस क्लास से निलंबित रखा जाएगा।

    ‘विवाद नहीं करना। पढ़ाई करो और अच्छे डाक्टर बनो। विवाद किया तो एफआइआर कालेज प्रशासन ही कराएगा। इसके लिए चिकित्सा शिक्षक भी जिम्मेदार होंगे।’ - डा. सीपी पाल, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज