Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: हादसों ने रोका कानपुर-सागर हाईवे पर यातायात, जाम के साथ हुई सुबह की शुरुआत

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Sat, 10 Jun 2023 02:51 PM (IST)

    Kanpur News कानपुर -सागर हाईवे पर शनिवार को भीषण जाम लग गया। हाईवे पर शुक्रवार रात दो हादसे हुए। इन्हीं दो हादसों की वजह से हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। लोगों घंटों जाम में फंसे रहे। पुलिस इस जाम को खत्म करने में जुटी हुई है।

    Hero Image
    हादसों ने रोका कानपुर-सागर हाईवे पर यातायात, जाम के साथ हुई सुबह की शुरुआत

    घाटमपुर, संवाद सहयोगी। कानपुर -सागर हाईवे पर शनिवार को हुए दो हादसों के चलते हाईवे थम गया। यहां सुबह से लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। ट्रकों, बसों, कार और अन्य वाहनों को लंबी लाइनें लग गईं। इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ा। पुलिस जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करती नजर आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईवे पर शुक्रवार रात दो हादसे हुए। एक हादसा जहांगीराबाद में हुआ यहां ईंट व गिट्टी लदे दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई। हादसे में किसी के विशेष रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। क्षतिग्रस्त वाहनों के खड़ा रहने पर जाम लगने लगा। पुलिस जब तक उन्हें किनारे करती तो वीरपुर गांव में प्याज लदा एक मिनी ट्रक सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया।

    लग गई गाड़ियों की लंबी कतार

    दो हादसों की वजह से रास्ता बंद हो गया। एक के बाद एक गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई। कार से लेकर ऑटो रिक्शा तक इस जाम में फंसे नजर आए। लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है, क्योंकि रास्ता पूरी तरह से जाम हो गया है।

    शनिवार सुबह की शुरुआत जाम के साथ

    पांच किलोमीटर पर हुए दो हादसों के चलते हाईवे पूरी तरह जाम हो गया। शनिवार सुबह की शुरुआत ही जाम के साथ हुई। नगर के फ्लाईओवर पर भी ट्रकों को कतार लग गई। ओवर ब्रिज पर जाम लगने से हमीरपुर की ओर से आ रहे ट्रकों ने नगर के अंदर से गुजरना शुरू कर दिया। इससे चौराहे पर भी जाम लग गया। जाम हमीरपुर रोड से होकर जहांगीराबाद के आगे तक जा पहुंचा।

    जाम की वजह से लोग परेशान, पुलिस ने संभाला मोर्चा

    इस जाम की वजह से कानपुर काम से जाने वाले लोग और पढ़ने जाने वाले छात्र लेट हो गए। वहीं, कानपुर से आ रहे यात्री भी परेशान होते रहे। कुछ यात्री वीरपुर और कूष्मांडा देवी के पास ही उतर गए और बाकी का सफर पैदल तय किया। पुलिस जाम को खुलवाने के लिए लगी हुई है।