कानपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ा, बैराज के सभी गेट खोले गए, गंगा किनारे बसे गांवों में सतर्कता बढ़ी
कानपुर में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिसको लेकर बैराज के सभी गेट खोल दिए गए है। एक जुलाई को नरौरा बांध से 1727 क्यूसेक पानी आ रहा था। वहीं अब 53966 क्यूसेक पानी आ रहा है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। एक पखवारे में शहर में गंगा का जलस्तर 1.260 मीटर बढ़ गया। नरौरा बांध से एक जुलाई को 1727 क्यूसेक पानी आ रहा था, वहीं रविवार को 53,966 क्यूसेक पानी आया। तेजी से बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गंगा बैराज के सभी 30 गेट खोल दिए गए हैं। सिंचाई विभाग ने गंगा के किनारे बसे गांवों में सतर्कता बढ़ा दी है।
जलकल विभाग को गंगा का जलस्तर बढ़ने से मिली राहत : जलकल विभाग को गंगा का जलस्तर बढ़ने से राहत मिली है। जलकल विभाग को अब पानी खींचने वाली ड्रेजिंग मशीन का प्रयोग नहीं करना पड़ रहा है। जलस्तर बढ़ने से पानी का हैजेन (कालापन मापने की इकाई) 30 पहुंच गया है। हैजेन जितना ज्यादा होता है पानी को शुद्ध करने के लिए उतनी ही ज्यादा फिटकरी का इस्तेमाल करना पड़ता है। ट्रीटमेंट प्लांट में गंगा के पानी को शुद्ध करने के लिए आठ टन फिटकरी लग रही थी। जलस्तर बढ़ने से अब करीब साढ़े पांच से छह टन फिटकरी लग रही है।
गंगा का मौजूदा जलस्तर :
बैराज में अप स्ट्रीम में जलस्तर- 113 मीटर
बैराज से भैरोघाट की तरफ डाउन स्ट्रीम में जलस्तर- 110.700 मीटर
नरौरा बांध से जल छोड़ा गया- 53,966 क्यूसेक
बैराज से भैरोघाट जल छोड़ा गया- 26954 क्यूसेक
शुक्लागंज में जलस्तर- 109.720 मीटर
बैराज के गेट - सभी 30 गेट खुले
एक जुलाई की स्थिति :
बैराज में अप स्ट्रीम में जलस्तर- 113 मीटर
बैराज से भैरोघाट की तरफ डाउन स्ट्रीम पर जलस्तर- 109.540 मीटर
नरौरा बांध से जल छोड़ा गया- 1727 क्यूसेक
बैराज से भैरोघाट जल छोड़ा गया- 5754 क्यूसेक
शुक्लागंज में जलस्तर- 108.465 मीटर
बैराज के गेट- आठ गेट खुले थे

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।