Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बांदा में प्यार का कत्ल : शादीशुदा प्रेमिका की गला रेतकर हत्या, फंदे पर लटका मिला प्रेमी का शव

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2022 03:12 PM (IST)

    बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मडेरा के पास मकान के अंदर रात में सो रही शादीशुदा महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई और प्रेमी का शव जसपुरा में नीम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला है। पुलिस ने पति समेत दो को हिरासत में लिया है।

    Hero Image
    बांदा शहर के ब्रह्माडेरा में वारदात के बाद सनसनी फैल गई।

    बांदा, जागरण संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में मंगलवार रात छत पर सो रही विवाहिता की गला रेतकर हत्या कर दी गई। जनपद के ही एक गांव के मूल निवासी पति ने बताया कि उसकी पत्नी के गांव के ही हजरत अली से अवैध संबंध थे। उसी ने हत्या की है। जब उसने आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया तो वह धक्का देकर भाग गया, लेकिन बुधवार दोपहर मामला और उलझ गया, जब हत्यारोपित कथित प्रेमी का शव भी जसपुरा में नवीन मंडी के पीछे नीम के पेड़ से चरवाहों की प्लास्टिक की रस्सी के फंदे पर लटका मिला। सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह ने बताया, पति की तहरीर पर प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हर बिंदु पर जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिल्ला कस्बे के एक गांव निवासी युवक को उसकी ससुराल में जमीन मिली है। जहां पर घर बनाकर वह करीब चार साल से अपनी 32 वर्षीय पत्नी व बच्चों के साथ रह रहा था। मंगलवार की रात महिला अपनी पुत्री, पति और भाई के फुफेरे साले के साथ छत पर सो रही थी। देर रात करीब पौने एक बजे महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। एसपी अभिनंदन, एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने घटनास्थल का जायजा लिया। पति ने पुलिस को बताया कि प्रेमी हजरत अली रात में घर की दीवार कूदकर अंदर आया। उसने महिला की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। अब बड़ा सवाल ये है कि शहर में हत्या करने के बाद करीब 50 किमी. दूर जाकर उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया। पूरी घटना सुनियोजित साजिश का हिस्सा तो नहीं। उधर, मृतका के भाई व पति ने बताया, हत्या करने के बाद पकड़े जाने के भय में हत्यारोपित ने खुदकुशी की है। पुलिस ने पति व भाई से पूछताछ की है। सीओ सिटी ने बताया, अवैध संबंधों के चलते हत्या की बात सामने आई है।