बांदा में प्यार का कत्ल : शादीशुदा प्रेमिका की गला रेतकर हत्या, फंदे पर लटका मिला प्रेमी का शव
बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मडेरा के पास मकान के अंदर रात में सो रही शादीशुदा महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई और प्रेमी का शव जसपुरा में नीम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला है। पुलिस ने पति समेत दो को हिरासत में लिया है।

बांदा, जागरण संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में मंगलवार रात छत पर सो रही विवाहिता की गला रेतकर हत्या कर दी गई। जनपद के ही एक गांव के मूल निवासी पति ने बताया कि उसकी पत्नी के गांव के ही हजरत अली से अवैध संबंध थे। उसी ने हत्या की है। जब उसने आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया तो वह धक्का देकर भाग गया, लेकिन बुधवार दोपहर मामला और उलझ गया, जब हत्यारोपित कथित प्रेमी का शव भी जसपुरा में नवीन मंडी के पीछे नीम के पेड़ से चरवाहों की प्लास्टिक की रस्सी के फंदे पर लटका मिला। सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह ने बताया, पति की तहरीर पर प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हर बिंदु पर जांच की जा रही है।
चिल्ला कस्बे के एक गांव निवासी युवक को उसकी ससुराल में जमीन मिली है। जहां पर घर बनाकर वह करीब चार साल से अपनी 32 वर्षीय पत्नी व बच्चों के साथ रह रहा था। मंगलवार की रात महिला अपनी पुत्री, पति और भाई के फुफेरे साले के साथ छत पर सो रही थी। देर रात करीब पौने एक बजे महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। एसपी अभिनंदन, एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने घटनास्थल का जायजा लिया। पति ने पुलिस को बताया कि प्रेमी हजरत अली रात में घर की दीवार कूदकर अंदर आया। उसने महिला की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। अब बड़ा सवाल ये है कि शहर में हत्या करने के बाद करीब 50 किमी. दूर जाकर उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया। पूरी घटना सुनियोजित साजिश का हिस्सा तो नहीं। उधर, मृतका के भाई व पति ने बताया, हत्या करने के बाद पकड़े जाने के भय में हत्यारोपित ने खुदकुशी की है। पुलिस ने पति व भाई से पूछताछ की है। सीओ सिटी ने बताया, अवैध संबंधों के चलते हत्या की बात सामने आई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।