Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रिश्तों का खून: भाभी ने कमरे में बंद किया और भाई ने बल्लम से गोदकर छोटे भाई का किया कत्ल

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sun, 11 Sep 2022 01:58 PM (IST)

    बांदा के नरैनी काेतवाली क्षेत्र के गांव में बड़े भाई और भाभी ने छोटे भाई को कमरे में बंद करके मरणासन्न कर दिया और अस्पताल ले जाने पर मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी है।

    Hero Image
    बांदा के नरैनी क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में वारदात हुई है।

    बांदा, जागरण संवाददाता। नरैनी कोतवाली के शाहबाजपुर ग्राम में रविवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब बड़े भाई ने छोटे भाई का कत्ल कर दिया। भाभी ने पहले उसे कमरे में बंद किया और बड़े भाई ने बल्लम से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या करके फरार बड़े भाई की तलाश शुरू की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरैनी कोतवाली के ग्राम शाहबाजपुर में जागेश्वर के पुत्र कलकू प्रजापति को शराब के नशे में गाली-गलौज करने के विवाद में बड़े भाई ने बल्लम व डंडे से हमलाकर मरणासन्न कर दिया। स्वजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। स्वजन उसे कानपुर ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

    मृतक की पत्नी कल्ली का आरोप है कि बंटवारे व पानी भरने को लेकर अक्सर विवाद होता था। जेठ व जेठानी ने घर में घुसकर पहले पति को कमरे के अंदर बंद कर दिया। बाद में जेठ व जेठानी ने बल्लम और लाठी से हमला करके पति की हत्या कर दी है। सीओ नरैनी नितिन कुमार व कोतवाली निरीक्षक मनोज कुमार शुक्ला ने घटनास्थल की जांच की। कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।