Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर : चकेरी में ऑटो पार्ट्स शोरूम में लगी भीषण आग, तीन घंटे दहशत में रहे आसपास के लोग

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sun, 29 May 2022 04:08 PM (IST)

    कानपुर के चकेरी में केमिस्ट की दुकान से सटी ऑटो पार्ट्स शोरूम में आग लगने से अफरा तफरी मच गई । दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से जवान तीन घंटे बाद आग पर काबू पा सके ।

    Hero Image
    कानपुर के चकेरी में आग लगने से अफरा तफरी मची रही।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। चकेरी में केमिस्ट की दुकान से सटे ऑटो पार्ट्स शोरूम में रविवार की दोपहर संदिग्ध हालात में आग लग गई। तेज लपटें उठती देखकर आसपास लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियों लेकर पहुंचे कर्मियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चकेरी के लाल बंगला निवासी हरि ओम की चकेरी चौकी के सामने दो दुकाने हैं। उन्होंने दोनों दुकानें किराए पर उठा रखी है। एक दुकान में मेडिकल स्टोर है। दूसरी ऑटो पार्ट्स की दुकान है। जो काफी समय से बंद है। रविवार दोपहर ऑटो पार्ट्स की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें उठती देखकर आसपास के दुकानदारों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में दुकानदारों

    ने पुलिस और दमकल को सूचना दी।

    मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग काफी बढ़ चुकी थी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तीन गाड़ी पानी की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि दुकान में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वही दुकानदार के पहुंचने पर ही आग से हुए नुकसान की जानकारी होगी।