Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur news: तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत और चार घायल

    ककवन के पास बिल्हौर रसूलाबाद मार्ग पर एक तेज़ रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की तत्काल मृत्यु हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में रामशरण पाल और एक अज्ञात युवक शामिल हैं। घायलों को कानपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार और ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है।

    By Jagran News Edited By: Ashish Mishra Updated: Thu, 28 Aug 2025 12:42 PM (IST)
    Hero Image
    तेज रफ्तार कार और ऑटो की टक्कर में दो की मौत। जागरण फोटो

    संवाद सहयोगी, बिल्हौर। बिल्हौर रसूलाबाद मार्ग पर ककवन के पास चांदेताल मोड़ पर तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद कार सवार व ऑटो चालक मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों व घायलों को सीएचसी भेजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार सुबह ककवन से सवारियां लेकर बिल्हौर जा रहे ऑटो में चांदेताल मोड़ के पास सामने से आ रही ईको स्पोर्ट्स कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

    वहीं, ऑटो में सवार ककवन निवासी 60 वर्षीय रामशरण पाल पुत्र रामप्रसाद, 38 वर्षीय जयशंकर मिश्रा पुत्र राम प्रकाश, 60 वर्षीय जैबुनिंशा पत्नी सुलेमान, 7 वर्षीय मेराज आलम पुत्र सफी उसकी बहन 4 वर्षीय कायरा व 22 वर्षीय अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

    मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ऑटो से बाहर निकाल कर उपचार के लिए एंबुलेंस से ककवन सीएचसी भेजा। जहां परीक्षण के बाद डाक्टरों ने रामशरण व 22 वर्षीय अज्ञात युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद अन्य चारों घायलों को कानपुर रेफर कर दिया।

    सूचना पर सीएचसी पहुंचे मृत रामशरण के स्वजन बेहाल हो गए। थाना प्रभारी जितेंद्र राजपूत ने बताया कि दोनों गाड़ियों को कब्जे में लिया गया है। कार व आटो चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।