Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तुम लोग जी कर क्या करोगे... ये कहते हुए चाकू से गोदकर पिता को उतार दिया मौत के घाट, बेटा गिरफ्तार

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jul 2022 09:51 AM (IST)

    कानपुर के बर्रा के गुजैनी सी ब्लाक में युवक ने पिता की हत्या के बाद मां और नाना को भी मारने की कोशिश की। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घरवालों में दहशत का माहौल और पुलिस ने जांच शुरू की है।

    Hero Image
    कानपुर के गुजैनी में सनसनीखेज वारदात ।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। गोविंद नगर के गुजैनी सी ब्लाक में बेटे ने 55 वर्षीय पिता जीत कुमार शुक्ला के सिर पर साबड़ से वार करने के बाद चाकू से गर्दन काटकर हत्या कर दी। इसके बाद मां सुमन और 80 वर्षीय नाना राम भरोसे अवस्थी को भी जान से मारने का प्रयास किया। शोर सुनकर मृतक के छोटे बेटे की नींद टूटी तो घटना की जानकारी हुई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से आलाकत्ल बरामद किए। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूलरूप से रठिगांव गजनेर कानपुर देहात निवासी जीत कुमार शुक्ला उर्फ गोरे ट्रांसपोर्ट नगर में माल लोड-अनलोड कराने की ठेकेदारी करते थे। गुजैनी सी-ब्लाक स्थित ससुराल में पत्नी सुमन दो बेटे 24 वर्षीय निखिल, 17 वर्षीय अखिल और ससुर राम भरोसे अवस्थी के साथ रहते थे। निखिल ने इंटरमीडिएट करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी, जबकि अखिल 11वीं की पढ़ाई कर रहा है। गलत संगत में पड़कर निखिल शराब, चरस और गांजे का लती हो गया था। नशे की लत छुड़ाने के लिए परिवार वालों ने उसके घर से निकलने पर पाबंदी लगा रखी थी।

    अखिल ने बताया कि रविवार की रात पिता भूतल पर अकेले सो रहे थे, जबकि पहली मंजिल पर वह और भाई मां के साथ लेटे थे, वहीं नाना दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। सोमवार तड़के पांच बजे घर में शोर सुनाई दिया तो उसकी नींद खुल गई। वह ऊपर पहुंचा तो देखा निखिल मां और नाना को साबड़ से पीट रहा था। अखिल ने बताया कि वह उसे रोकने के लिए चिल्लाते हुए दौड़ा और उसे हटाने की कोशिश की, लेकिन भाई की आंखों में खून सवार था। वह बार-बार कह रहा था तुम लोग जी कर क्या करोगे। एक दिन सबको मरना ही है। सब अभी मर जाओ। यहां कुछ नहीं रखा है। आज कोई नहीं बचेगा। उसकी हरकत देख वह दहशत में आ गया और नीचे पिता को जगाने पहुंचा, लेकिन वहां पिता का खून से लथपथ शव देख वह चीख पड़ा।

    भागकर ऊपर कमरे में पहुंचा और धक्का देकर निखिल को गिराकर किसी तरह मां और नाना को बचाया। इस बीच मौका पाकर भाई भाग निकला। अखिल की सूचना पर गोविंद नगर थाना प्रभारी रोहित तिवारी, रतनलाल नगर चौकी के फोर्स के साथ पहुंचे। कुछ देर बाद फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। छानबीन के दौरान फोरेंसिक टीम ने साबड़ और चाकू बरामद किया है। पुलिस ने अखिल की तहरीर पर आरोपित निखिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दोपहर में रतनलाल नगर से उसे गिरफ्तार किया है।

    -आरोपित नशे का लती है। घर वालों की पाबंदी के चलते उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया, जिसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया। मृतक के छोटे बेटे अखिल की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। - मनीष चंद्र सोनकर, एडीसीपी साउथ

    ताबड़तोड़ प्रहार से श्वांस नली कटी, ज्यादा खून बहने से मौत 

    गुजैनी में जीत कुमार शुक्ला की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले पर धारदार हथियार के ताबड़तोड़ प्रहार से श्वांस और खाने की नली कट गई थी वहीं आधी से ज्यादा गर्दन भी कट गई थी। ज्यादा खून से बहने से मौत की पुष्टि हुई है। वहीं सिर पर वजनदार वस्तु के तीन से चार वार मिले है। इन प्रहारों की वजह से सिर की तीन हड्डियां भी टूट गई थीं, हालांकि मौत ज्यादा खून बहने से ही हुई है।