Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kanpur Father Murder: हत्या के बाद बोला बेटा- सपने में कोई कहता था सबको मार दो, तभी मिलेगी शांति

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2022 01:57 PM (IST)

    कानपुर के गुजैनी सी ब्लाक में युवक ने पिता की हत्या के बाद मां और नाना को भी मारने की कोशिश की थी। पुलिस के हत्थे चढ़ा बेटे ने पिता की हत्या की बात कबूली । बेटे ने पुलिस को कई एैसी बाते बताई जिसपर विश्वास करना मुमकिन नहीं है।

    Hero Image
    हत्या के बाद दो बार नहर में कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। पिता की हत्या करने के बाद घर से भाग कर आरोपित निखिल तात्याटोपे नगर पहुंचा था। जहां उसने दो बार नहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन दोनों ही बार वह किनारे आ गया। वह नहर किनारे बैठा था कि तभी उसे बाइक पर दो पुलिसकर्मी नजर आए। उसे लगा कि वह उसे पकड़ने आ रहे हैं। पुलिसकर्मियों को अपनी ओर आता देखकर वह वहां से घर की ओर भागा। रतनलाल नगर पहुंचा ही था कि उसकी तलाश में जुटी पुलिस ने उसे दबोच लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निखिल ने थाने में हुई पूछताछ में हत्या की बात स्वीकारी है। उसका कहना था कि उसे सपने आते थे। सपने में कोई उससे कहता था कि सबका मरना जरूरी है। कोई भी जिंदा नहीं बचना चाहिए। सबको मार दो, तभी तुम शांत हो पाओगे। पुलिस का मानना है कि नशे का लती होने के चलते उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।

    मैंने जो किया उसकी सख्त सजा मिले

    पकड़े गए आरोपित निखिल ने थाने में पूछताछ के दौरान कहा कि मैंने पिता की हत्या का अपराध किया है। इसके लिए जो भी कड़ी से कड़ी सजा हो वह मुझे दी जाए। मेरे साथ किसी तरह की हमदर्दी या रियायत करने की जरूरत नहीं है।

    भाभी और भतीजे की नींद न खुलती तो सबको मार देता

    जीत कुमार शुक्ला की चचेरी बहन ने बताया कि भाई की हत्या को अंजाम देने के बाद निखिल सबसे पहले अपने नाना की हत्या करने के लिए घर की दूसरी मंजिल पर पहुंचा था। जहां उसने नाना रामभरोसे के सिर पर लोहे की राड से वार किया था। नाना के शोर मचाने पर पहली मंजिल पर सो रही भाभी सुमन की नींद खुली। वह देखने पहुंचीं तो निखिल अपने नाना पर वार कर रहा था। सुमन ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उनके सिर पर भी साबड़ से वार कर दिया। दोनों के चीखने पर अखिल की नींद टूटी। अगर भाभी और भतीजा न जागते तो निखिल सबको मार डालता।