Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हरा भरा होगा कानपुर शहर, इन 90 पार्कों का होगा सुंदरीकरण, ये क्षेत्र शामिल

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 04:08 PM (IST)

    कानपुर नगर निगम शहर के 90 पार्कों को सुंदर बनाने के लिए साढ़े सात करोड़ रुपये खर्च करेगा। पहले चरण में ढाई करोड़ रुपये से 26 पार्कों का सुंदरीकरण होगा जिसके लिए टेंडर जारी हो चुके हैं। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने का आदेश दिया है। इसके अतिरिक्त गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में नई पानी की टंकी बनाई गई है।

    Hero Image
    कानपुर के पार्कों का सुंदरीकरण किया जाएगा।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। शहर के विकास कार्य कराने के साथ ही नगर निगम अपने पार्कों की भी दशा बदलेगा। नगर निगम साढ़े सात करोड़ रुपये से 90 पार्कों का सुंदरीकरण कराने जा रहा है। पहले चरण में ढाई करोड़ से 26 पार्कों को चमकाया जाएगा। इसके लिए टेंडर हो चुके हैं, वर्कआर्डर जारी करके काम शुरू कर दिया जाएगा। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने अफसरों को आदेश दिए हैं कि समय पर पार्कों का सुंदरीकरण कराया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर आयुक्त ने शुक्रवार को तिलक नगर, रायपुरवा, जनरलगंज, चमनगंज, किदवई नगर, बर्रा आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। लोगों ने बताया कि घर-घर से कूड़ा उठाने को वाहन प्रतिदिन नहीं आते हैं। कूड़ा पूरा नहीं उठता है। क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि रोज वाहन कूड़ा उठाने लगे तो गंदगी से निजात मिल जाएगी। नगर आयुक्त ने दीक्षांत कंपनी को आदेश दिया कि रोज समय पर घरों से कूड़ा उठाया जाए। लापरवाही मिलने पर कंपनी को काली सूची में डाल दिया जाएगा। सभी नोडल अफसरों घर-घर से कूड़ा उठान पर निगरानी रखें। साथ ही मैनहोल के ढक्कन ठीक कराए जाएं।

    • ये प्रमुख पार्क होंगे व्यवस्थित

    • उजियारी देवी पार्क अशोक नगर का सुधार- पांच लाख रुपये
    • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क सर्वोदय नगर- 6.30 लाख रुपये
    • लकड़मंडी स्थित पार्क - 9.21 लाख रुपये
    • सुभाष पार्क किदवई नगर- 9.16 लाख रुपये
    • आदर्श पार्क केशव नगर -8.49 लाख रुपये

    गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में बनी पानी की टंकी से शुरू हुई सप्लाई

    विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई ने फीलखाना क्षेत्र स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में 1.90 लाख रुपये से नई पानी की टंकी का निर्माण कराया। इसको गंगा बैराज की लाइन से जोड़ दिया गया है। इस दौरान क्षेत्र में लीकेज भी ठीक किए गए। क्षेत्र को पेयजल समस्या से निजात दिलाई गई। विधान परिषद सदस्य ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। टंकी से पानी की सप्लाई शुरू हो गई है, जिससे जनता को राहत मिलेगी।