Budhwa Mangal 2025: कानपुर में तेज वर्षा पर भारी श्रद्धा, महाबीर के इस दरबार में भक्तों का सैलाब
Budhwa Mangal 2025 कानपुर में बुढ़वा मंगल पर भारी बारिश के बावजूद पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने लंबी कतारों में लगकर दर्शन किए और हनुमान चालीसा का पाठ किया। शहर के अन्य हनुमान मंदिरों में भी विशेष आयोजन किए गए। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

जागरण संवाददाता, कानपुर। बुढ़वा मंगल पर वर्षा पर श्रद्धा भारी पड़ी। पंचमुखी हनुमान मंदिर में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। पनकी स्थित मंदिर में पंचमुखी हनुमान के दर्शन के लिए भारी वर्षा के बीच सोमवार रात से मंगलवार रात तक लंबी लाइन लगी रही। जहां तक निगाह जा रही थी लाइन में लगे भक्त ही दिख रहे थे।
दर्शन को बेताब श्रद्धालु जय-जय हनुमान गोसाई, कृपा करहु गुरुदेव की नाही और नासे रोग, हरे सब पीरा की पंक्तियां बोलते हुए हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। बीच-बीच में पवन सुत हनुमान की जय के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। शहरभर के अन्य हनुमान मंदिरों में भव्य श्रृंगार के साथ सुंदरकांड पाठ हो रहे हैं। भंडारों की तैयारी हो रही है।
पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी में सोमवार रात से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच गए थे। रात 12:30 बजे सवा मन लड्डू का भोग लगाने के बाद हनुमान जी का स्वर्ण शृंगार किया गया। रात एक बजे श्रद्धालुओं के लिए पट खोले गए। गेट नंबर एक पर महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग लाइन लगाई गई थी। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स लगी थी।
सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही थी। पार्किग स्थल पर ही वाहन खड़े कराए जा रहे थे। जीटी रोड स्थित दक्षिणेश्वर मंदिर, किदवई नगर स्थित सोते वाले बाबा के मंदिर, पी रोड स्थित बालाजी मंदिर समेत शहर भर के हनुमान मंदिरों में भीगते हुए सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैंं। महाराजपुर के सलेमपुर स्थित बालाजी मंदिर में सुबह मंगला आरती के बाद भगवान के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।