Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएसजेएमयू की सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली में बदलाव, अब अंक नहीं मिलेंगे ग्रेड, यहां समझें पूरा गणित

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2022 05:58 PM (IST)

    छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक कोर्सों में ग्रेडिंग प्रणाली लागू की जा रही है । इसमें सेमेस्टर परीक्षा में स्नातक व परास्नातक के छात्रों को अंक की जगह ग्रेड दिए जाएंगे ।

    Hero Image
    सीएसजेएमयू की परीक्षा में छात्रों को ग्रेड दिए जाएंगे।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। बीए, बीएससी, बीकाम आदि स्नातक कोर्सों में सेमेस्टर परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अब मार्कशीट में क्रेडिट प्वाइंट के साथ ए, बी, सी आदि ग्रेड भी मिलेंगे। शासन की ओर से इसी सत्र से यह व्यवस्था लागू की गई है। इस संबंध में सीएसजेएमयू प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएसजेएमयू की ओर से पिछले वर्ष नई शिक्षा नीति को विश्वविद्यालय व संबद्ध महाविद्यालयों में लागू किया गया था। इसके बाद विश्वविद्यालय ने प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं कराईं और रिजल्ट जारी किया था। अब दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 15 जून से प्रस्तावित हैं। इससे पहले शासन ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन व रिजल्ट में ग्रेडिंग प्रणाली शुरू करने के लिए कहा है। कुलसचिव डा. अनिल कुमार यादव ने बताया कि स्नातक कोर्सों के छात्रों की अंकतालिका में अब अंकों का ब्योरा व प्रतिशत नहीं, बल्कि ग्रेड प्वाइंट लिखे जाएंगे। यानी किसी विषय में विद्यार्थी को 91 से 100 अंक मिलते हैं तो उसे ओ (आउटस्टैंडिंग) ग्रेड मिलेगा।

    इसी तरह, 81 से 90 अंक पाने वाले को ए प्लस (एक्सीलेंट), 71 से 80 अंक पाने वाले को ए (वेरी गुड), 61 से 70 अंक पाने वाले को बी प्लस (गुड), 51 से 60 अंक पाने वाले को बी (एबव एवरेज), 41 से 50 अंक पाने वाले को सी (एवरेज) और 33 से 40 अंक पाने वाले को पी (पास) ग्रेड मिलेगा। इसी तरह शून्य से 33 अंक पाने वाले को एफ (फेल), अनुपस्थित होने पर एबी (अब्सेंट), क्वालीफाइंग पेपर में पास होने पर क्यू और फेल होने पर एनक्यू ग्रेड दिया जाएगा।