UP में ड्रोन चोर की पूरी सच्चाई, दहशत में ग्रामीण, अफवाहों पर भाग रही Police, Video Viral
Drone Terror उत्तर प्रदेश में ड्रोन चोरों की अफवाह ने ग्रामीणों और पुलिस की नींद उड़ा दी है। इटावा से कानपुर तक कई निर्दोष लोग संदेह के घेरे में आ रहे हैं। पुलिस अफवाहों को रोकने और शांति बनाए रखने की कोशिश कर रही है। फेरीवालों की रोजी-रोटी खतरे में है क्योंकि लोग सतर्कता बरत रहे हैं। पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

जागरण टीम, कानपुर। उत्तर प्रदेश में ड्रोन चोरों की दहशत ने गांव वालों के साथ पुलिस की नींद उड़ाई हुई है। ग्रामीणों में ड्रोन चोरों का खौफ इस कदर है कि रातभर पहरेदारी की जा रही है। जरा सी सूचना पर ग्रामीण रात के अंधेरे में टार्च लेकर तलाशी अभियान चलाते हैं। कुछ ही देर में इसका वीडियो आसपास के गांव में पहुंचा जाता है। वहां भी ड्रोन चोर को लेकर पहरेदारी बड़ा दी जाती और ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया जाता। सूचना मिलते ही कुछ ही देर में पुलिस कर्मी भी पहुंच जाते लेकिन वहां दहशत और खौफ के अलावा कोई नहीं मिलता। दहशत इस कदर कि इटावा से लेकर हमीरपुर, कानपुर देहात, कानपुर में कई बेकसूर लोग ड्रोन चोर के संदेह में पिट रहे हैं।
बिधनू में ड्रोन वाला चोर समझकर पीटा
बिधनू खेरसा कस्बा नई बस्ती में दोपहर को घूम रहे एक मानसिक मंदित युवक को भीड़ ने ड्रोन वाला चोर समझकर जमकर पीटा दिया। भीड़ ने युवक को पीटते हुए हाइवे किनारे जुलूस भी निकाला। राहगीरों ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित कर दिया था। जिस पर मंगलवार को चौकीदार की तहरीर पर एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।
महोबा एसपी बोले- ड्रोन दिखने पर तत्काल दें सूचना
कुछ दिनों से रात्रि में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से ड्रोन उड़ने संबंधी सूचनाएं प्राप्त हुई थी। इसकी संबंधित थाना पुलिस ने जांच की। जिसमें ड्रोन उड़ने जैसी किसी भी सूचना की पुष्टि नहीं हुई है। एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि यह एक भ्रामक जानकारी है, जिसका उद्देश्य केवल स्थानीय नागरिकों में भय एवं असुरक्षा का वातावरण बनाना है। यदि क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति एवं गतिविधि या ड्रोन उड़ने उड़ाने की सूचना मिलती है तो उसकी जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस एवं यूपी 112 को दें। पुलिस अफवाह फैलाने एवं भय का वातावरण बनाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करेगी। एसपी ने पुलिस पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ड्रोन संबंधी किसी भी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सक्रियता एवं तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर सूचना का सत्यापन करें। ड्रोन उडने की सूचना देने वाले कालर से संपर्क स्थापित कर सूचना की पुष्टि करना सुनिश्चित करें।
फेरीवालों की रोजी-रोटी पर संकट
गांव-गांव फेरी लगा कर बर्तन, शृंगार की सामग्री, खिलौना आदि बिक्री कर अपनी रोजी-रोटी चलाने वालों पर चोरी की अफवाहों से संकट मंडराने लगा है। माधौगढ़, रामपुरा, सिरसाकलार में कुछ लोगों को गांवों में घूमता देख उन्हें चोर समझ कर पीटने की घटना के बाद से यह दहशत अधिक फैल रही है। चोरी की घटनाएं कहीं नहीं हो रही हैं लेकिन इस तरह की अफवाह से लोगों में चोरी होने को लेकर आशंका बढ़ रही है। लोग सुरक्षा को लेकर इतनी सतर्कता बरत रहे हैं कि किसी भी अनजान को गांव में देख उसे पकड़ कर पूछताछ करने लगते हैं।
महारापुर में रेकी करने की आशंका पर पीटा
महाराजपुर के घाघूखेड़ा में खेतों में छिपे एक संदिग्ध युवक को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और फिर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को बचाया। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद लोग सभी अनजान व बाहरी व्यक्तियों पर नजर रख रहे हैं। लोगों को आशंका है कि इधर-उधर घूम रहे संदिग्ध युवक ही दिन में रेकी करते हैं और रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। बुधवार दोपहर महाराजपुर की सुनहला पुलिस चौकी क्षेत्र में घाघूखेड़ा गांव के पास खेतों में एक व्यक्ति को छिपे हुए देखा गया। संदिग्ध युवक की जानकारी मिलते ही लोगों ने चोर होने का शोर मचा दिया। चारों तरफ से घेरकर ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और जमकर पीटा। सुनहला चौकी इंचार्ज योगेंद्र कुमार ने बताया कि युवक को खेतों से पकड़कर ग्रामीणों ने चोर समझकर पीट दिया। युवक से पूछताछ की गई लेकिन उसने कुछ नहीं बताया।
पतारा चौकी में बैठक करते डीसीपी साउथ, एडीसीपी व एसीपी। जागरण
अब अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई
कानपुर में ड्रोन से रेकी व चोरी की अफवाहों को लेकर डीसीपी साउथ, एडीसीपी ने बुधवार को साढ़, पतारा व घाटमपुर में बैठकें कीं। यहां उन्होंने प्रधानों व चौकीदारों के साथ क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि ड्रोन से चोरी की अफवाह न तो फैलने दें और न विश्वास करें। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलता है तो उसे पीटे नहीं, बल्कि पुलिस को सूचना दें। क्योंकि कानून का पालन न करने पर आप पर भी कार्रवाई होगी।
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी, एडीसीपी राजेश कुमार, एसीपी कृष्णकांत यादव ने ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों संग बैठक कर उन्हें क्षेत्र में फैली ड्रोन से चोरी की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। तरगांव प्रधानपति मोहन सिंह चंदेल ने बताया की लोग बीते करीब 15 दिनों से रातों को जगकर गश्त कर रहे हैं। अगर पुलिस गांव में गश्त करे तो लोग चैन की नींद सो सकें। डीसीपी ने इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय को पीसीआर वाहन और थाना मोबाइल से लगातार निगरानी रखने को कहा। वहीं, डीसीपी ने कहा कि फतेहपुर जिले के बार्डर पर चोरों की कुछ संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दी हैं। फोन नंबर ट्रेस किए गए हैं। जांच-पड़ताल के बाद उन्हें गिरफ्तार कर चोरी की घटनाओं का राजफाश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।