Amazon के असली की जगह नकली सामान की डिलीवरी, गिरोह ऐसे कर रहे खेल
कानपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है जो अमेजन कंपनी को डिलीवरी बॉय के साथ मिलकर ठग रहा था। ये लोग नकली पते पर ऑर्डर मंगाते थे और असली सामान निकालकर नकली सामान वापस कर देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की बाइक और पार्सल भी बरामद किए हैं। आरोपियों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता, कानपुर। हनुमंत विहार पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो पहचान के डिलीवरी ब्वाय संग मिलकर अमेजन कंपनी को चूना लगा रहे थे। आरोपित फर्जी पते पर आर्डर मंगाते थे। इसके बाद असली समान को निकालकर उसकी जगह डुप्लीकेट रखकर वापस कर देते थे।
एक डिलीवरी ब्वाय के उनके बताए पते पर आर्डर देने से इंकार पर आरोपितों ने उसका पार्सल से भरा बैग ही पार कर दिया था, जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने फतेहपुर के खुशवक्तराय नगर निवासी शिवलोचन शुक्ला, जूही लाल कालोनी के रकीव अहमद, नौबस्ता के मछरिया निवासी मेराज खान, कल्याणपुर के बारा सिरोही निवासी आदर्श गौतम और परमपुरवा के छोटी जूही निवासी मोहम्मद रिजवान को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पार्सल समेत बैग और दो बाइकें भी बरामद की है, जिसमें से एक बाइक फतेहपुर से चोरी की गई थी।
डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि अमेजन के डिलीवरी ब्वाय जरौली फेस-टू निवासी संजय कुमार ने 11 सितंबर को हनुमंत विहार थाने में 41 हजार कीमत के पार्सल से भरा बैग चोरी होने का मुकदमा कराया था। संजय के मुताबिक उसे अनुराग तिवारी नाम का पार्सल डिलीवर करने के लिए दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया और बताया कि उनका आर्डर आ गया।
इस पर अनुराग ने कहा कि वह दिए गए पते पर नहीं मिलेंगे। आर्डर उनके बताए पते पर डिलीवर कर दे तो इंकार करते हुए दिए गए पते केशव नगर जे-टू ब्लाक स्थित महेश्वरम् अपार्टमेंट पहुंच गया। वह बाइक समेत पार्सल बैग को अपार्टमेंट के बाहर छोड़कर अंदर अनुराग तिवारी के बारे में जानकारी करने पहुंचा तो उस नाम का वहां कोई भी नहीं रहता था।
बाहर लौटा तो देखा कि उसकी बाइक पर रखा बैग गायब था। पुलिस ने सीसी कैमरे की फुटेज और पार्सल में दिए गए मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लेकर छानबीन शुरू की तो लोकेशन के आधार पर आरोपित शिव लोचन शुक्ला को बसंत विहार हाइवे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया, जो चोरी की बाइक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर सामान बेचने के लिए पहुंचा था।
इसके बाद उसकी निशानदेही पर उनके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित मेराज पर चार, मो. रिजवान पर दो, शिवलाेचन शुक्ला, रकीव और आदर्श पर एक-एक मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- गिरफ्तारी के बाद खूब रोया अखिलेश का साथ देने वाला इंस्पेक्टर, बोला- हमने अधिकारियों के आदेश का पालन किया
यह भी पढ़ें- ग्रीन पार्क में INDIA vs AUS A वनडे मैच के लिए 25 से टिकट बिक्री, जानें कहां और कितने की मिलेगी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।