Kanpur News: जांच के लिए पहुंची गर्भवती होने लगी प्रसव पीड़ा, जूनियर रेजिडेंट ने कराई डिलीवरी
कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में हृदय रोग संस्थान में कार्डियक जांच के लिए आई गर्भवती रुखसार का इमरजेंसी में प्रसव हुआ। जच्चा बच्चा अस्पताल से हृदय रोग संस्थान ले जाते समय रुखसार को प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद रेजिडेंट डॉक्टर पलक तनेजा ने उनका प्रसव कराया। जच्चा बच्चा अस्पताल की अध्यक्ष डॉ रेनू गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन से पहले कार्डियक फिटनेस के लिए भेजा गया था।

जागरण संवाददाता, कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के जच्चा बच्चा अस्पताल से हृदय रोग संस्थान में कार्डियक जांच के लिए पहुंची गर्भवती रुखसार का इमरजेंसी में प्रसव हुआ। बुधवार को अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती हुई गर्भवती का आज ऑपरेशन होना था, जिसे कार्डियक फिटनेस के लिए जच्चा बच्चा अस्पताल से हृदय रोग संस्थान ले जाया गया।
कार्डियोलॉजी इमरजेंसी में पहुंचते ही रुखसार को प्रसव पीड़ा हुई और उनके साथ मौजूद जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर पलक तनेजा ने उनका प्रसव कराया। इसके बाद जच्चा बच्चा को एंबुलेंस के जरिए जच्चा-बच्चा अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।
जच्चा बच्चा अस्पताल की विभाग अध्यक्ष डॉ. रेनू गुप्ता ने बताया कि एक दिन पहले इमरजेंसी में भर्ती हुई गर्भवती का डॉक्टर श्रुति की देखरेख में ऑपरेशन होना था। ऑपरेशन से पहले कार्डियक फिटनेस के लिए जूनियर रेजिडेंट के साथ हृदय रोग संस्थान जांच के लिए भेजा गया था।
उन्होंने बताया कि कार्डियक पेशेंट में प्रसव पीड़ा पहले से नहीं आती है। ऐसे में इमरजेंसी पहुंचने पर ही उसका प्रसव हुआ। हमारी रेजिडेंट की उपस्थिति में प्रसव संबंधी सभी कार्य किए गए हैं।
रुखसार का यह तीसरा बच्चा था, मरीज की तरफ से पहले किसी भी प्रकार के कार्डियक हिस्ट्री नहीं बताई गई थी। अब जच्चा और बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।