Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा सफारी में पर्यटन को लगेगा पंख, आगरा से आए 100 सदस्यीय दल ने व्यवस्थाओं को सराहा

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Fri, 29 Oct 2021 10:51 AM (IST)

    आगरा-चंबल-इटावा सफारी टूरिज्म सर्किट का शुभारंभ हो गया है। जिसके बाद 100 सदस्यीय दल दोपहर बाद इटावा सफारी पार्क पहुंचा। दल की अगुआई वन विभाग के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक आगरा सुनील चौधरी ने की। उन्होंने इटावा सफारी पार्क की व्यवस्थाओं को सराहा और कहा कि इससे पर्यटन बढ़ेगा।

    Hero Image
    इटावा सफारी पार्क में भ्रमण करता आगरा से आया दल।

    इटावा, जागरण संवाददाता। आगरा-चंबल-इटावा सफारी टूरिज्म सर्किट शुरू होने के साथ ही पर्यटन को पंख लग गए हैैं। गुरुवार को लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वर्चुअल (आभासी) समारोह में शुभारंभ करने के बाद आगरा के होटल व्यवसायियों, टूर ट्रैवलर्स व फोटोग्राफरों का करीब 100 सदस्यीय दल दोपहर बाद इटावा सफारी पार्क पहुंचा। दल की अगुआई वन विभाग के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक आगरा सुनील चौधरी ने की। उन्होंने इटावा सफारी पार्क की व्यवस्थाओं को सराहा और कहा कि इससे पर्यटन बढ़ेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दल के सफारी पहुंचते ही मुख्य द्वार पर उनका स्वागत किया गया। दल ने ईको पर्यटन सेंटर, प्रकृति चित्रण केंद्र, हिरन सफारी, भालू सफारी, एंटीलोप सफारी व लायन सफारी का भ्रमण किया और तारीफ की। कहा कि ये पर्यटकों को लुभाएंगे। सफारी पार्क के निदेशक केके ङ्क्षसह व उपनिदेशक अरुण कुमार सिंह ने सफारी की खासियत बताईं। उन्हें यह बताया गया कि सफारी की आगरा से 100 किमी की दूरी में पर्यटक एक दिन में घूमकर आसानी ने लौट सकेंगे। शहर से पांच होटल व्यवसायियों को भी दल में शामिल किया गया था और आने वाले पर्यटकों के लिए सुविधाएं मुहैया कराने पर चर्चा की गई। उपनिदेशक ने बताया कि आगरा से आए दल को सफारी पार्क खूब भाया है। आने वाले समय में यह पर्यटन का बड़ा केंद्र बनेगा। 

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश सरकार का प्रयास सराहनीय है। अब टूरिज्म सर्किट को बढ़ावा देंगे और पर्यटकों को यहां की जानकारी देकर जाने को कहेंगे। सफारी पार्क कई बार आ चुके हैं, यह बहुत अच्छा बना है।

    - कुंवर एमपी सिंह, संचालक, चंबल वाइल्डलाइफ सफारी लाज जरार, आगरा

    पर्यटक को इटावा सफारी पार्क में लाने की पूरी कोशिश होगी, इसे बहुत खूबसूरत बनाया गया है। हमारा प्रयास होगा कि आने वाले समय में आगरा के पर्यटक इटावा सफारी से जुड़ें। इसमें ट्रैवल एजेंट्स को भी जोडऩा होगा। 

    - विराग चतुर्वेदी, संचालक, लाजर्नी वेकेशन ट्रैवल्स आगरा

    इटावा सफारी पर्यटन के क्षेत्र में उभरेगा तो निश्चित तौर पर इटावा के होटल कारोबार को भी गति मिलेगी। मुख्यमंत्री का यह प्रयास सराहनीय है। आगरा से आने वाले पर्यटकों को शहर की होटल इंडस्ट्री का पूरा सहयोग मिलेगा। - मुकेश शर्मा, महाप्रबंधक, होटल अमर आशियाना