कानपुर में डेढ़ घंटे खड़ी रही अहमदाबाद से दरभंगा स्पेशल ट्रेन, यात्रियों ने चालक के केबिन में किया पथराव
कानपुर में अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन को यात्रियों ने डेढ़ घंटे तक रोक दिया। अज्ञात कारणों से ट्रेन के रुकने पर गुस्साए यात्रियों ने चालक के केबिन पर पथराव किया। इस घटना से यात्रियों को भारी परेशानी हुई और ट्रेन की यात्रा बाधित हुई।

जागरण संवाददाता, कानपुर। त्योहार में घर पहुंचने की जल्दी में रेलवे यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया। कानपुर में डेढ़ घंटे से खड़ी ट्रेन पर यात्रियों ने पथराव कर दिया। यात्रियों ने आक्रोश में आकर चालक के केबिन में पथराव कर दिया। इधर, ट्रेन में पथराव के हंगामे के बाद अंदर बैठे यात्रियों में भी हड़कंप मच गया। ट्रेन के गेट और खिड़कियों को बंद करने लगे।
भीमसेन और गोविंदपुरी के बीच सिग्नल न मिलने पर अहमदाबाद से दरभंगा जा रही स्पेशल ट्रेन शनिवार को करीब डेढ़ घंटा आउटर पर खड़ी रही। इससे नाराज यात्रियों ने ट्रेने से नीचे उतरकर हंगामा किया। लोको पायलट के पास पहुंचकर विवाद करने लगे। इसी बीच कुछ यात्रियों ने चालक के केबिन को निशाना बनाकर पथराव कर दिया। इससे केबिन का शीशा टूट गया। अज्ञात यात्रियों के खिलाफ रेल संपत्ति को क्षति पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
त्योहार स्पेशल ट्रेन 09465 शनिवार शाम सात बजे भीमसेन से चलने के करीब 20 मिनट बाद ट्रेन झांसी डिवीजन से प्रयागराज डिवीजन की लाइन में प्रवेश करने लगी तो सिग्नल रेड हो गया। इस कारण आउटर पर ट्रेन खड़ी कर दी। कुछ देर बाद यात्री चालक केबिन के पास पहुंचे और ट्रेन न चलने का कारण पूछा। चालक ने बताया कि लाइन क्लीयर नहीं हो रही। डेढ़ घंटे बाद ट्रेन नहीं चली तो यात्री हंगामा करने लगे और एकजुट होकर भीड़ ने चालक केबिन व कोचों पर पथराव करने लगे। इससे चालक केबिन का शीशा टूट गया।
चालक टीम ने केबिन में शीशे के नीचे छिपकर अपने को घायल होने से बचाया। ट्रेन के चालक सुदामा कुमार ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद लाइन क्लीयर होने पर ट्रेन चली। स्टेशन मास्टर भीमसेन ने आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि सिग्नल न मिलने पर ट्रेन खड़ी हुई तो अज्ञात लोगों ने पथराव कर रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
यह भी पढ़ें- कानपुर में दर्दनाक हादसा; ट्रैक्टर ट्राली के टकराने से गिरी दीवार, दबकर बच्चे की मौत
यह भी पढ़ें- कानपुर में डेढ़ माह का बच्चा चोरी करने वाली महिला साथी संग गिरफ्तार, गरीबी दूर करने के लिए चुराया
यह भी पढ़ें- फतेहपुर पटाखा बाजार में एक घंटे तक धधकी आग, 70 दुकानें और 25 बाइकें जलीं, डेढ़ किमी तक धुआं ही धुआं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।