कानपुर में Jolly LLB-3 का दमदार ट्रेलर लांच, कॉमेडी के साथ कलेश भी...
कानपुर में फिल्म जाली एलएलबी 3 का ट्रेलर लांच हुआ जिसमें अक्षय कुमार अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला ने भाग लिया। अक्षय कुमार ने फिल्म के बारे में जानकारी दी जिसमें कामेडी और कलेश का मिश्रण है। फिल्म में दो वकीलों के बीच मुकाबला दिखाया गया है जिसमें जज त्रिपाठी फंसे हुए हैं। फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी जिसमें डबल कामेडी और ड्रामा का वादा किया गया है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की तिकड़ी के साथ फिल्म 'जाली एलएलबी 3' का दमदार ट्रेलर बुधवार को कानपुर के रेव 3 माल में धमाकेदार अंदाज में लांच हुआ। क्रीम कलर के धारीदार कुर्ते पायजामे में पहुंचे अक्षय कुमार को देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। मस्ती भरे अपने अंदाज में उन्होंने फिल्म के बारे में जानकारी दी।
फिल्म की कहानी एक केस को लेकर शुरू होती है और कोर्ट में इस बार 2-2 जाली हैं। अक्षय ने बताया कि इस बार फिल्म में कामेडी के साथ जबरदस्त कलेश भी होगा। तीन मिनट पांच सेकेंड के वीडियो में अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला का दमदार अवतार दिखा। फिल्म 19 सितंबर को लांच होगी।
डबल जाली, डबल कामेडी, डबल ड्रामा
साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से Jolly LLB-3 का जादू फिर से बड़े पर्दे पर लौट रहा है। इस बार पहली बार एक ही अदालत में आमना सामना अक्षय कुमार का जाली मिश्रा और अरशद वारसी का जाली त्यागी होगा । इन दो वकीलों के बीच में जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) फंसते दिख रहे हैं। निर्देशन सुभाष कपूर की फिल्म जाली एलएलबी-3 19 सितंबर को रिलीज होगी।
टेलर लांचिंग के दौरान अक्षय कुमार बोले, जाली मिश्रा बनकर वापस आना मेरे लिए बहुत खास सफर रहा। लेकिन असली मजा तो तब है जब अदालत में सामने दूसरा जाली बैठा हो। हमारी नोकझोंक, कामेडी और टकराव ने हर सीन को अनप्रेडिक्टेबल बना दिया। ट्रेलर तो बस झलक है। असली धमाका 19 से सिनेमाघरों में शुरू होगा।
अरशद वारसी ने कहा, जाली त्यागी से ही ये सफर शुरू हुआ था। सालों बाद इस किरदार से मिलना ऐसा है जैसे किसी पुराने दोस्त से टकरा जाओ। बस इस बार उस दोस्त से अदालत में भिड़ना भी पड़ेगा। कामेडी, तकरार और दिल छू लेने वाले पलों से भरा ये मुकाबला लोगों को खूब मजा देगा।
सौरभ शुक्ला बोले, जज त्रिपाठी मेरा सबसे प्यारा किरदार रहा है। लेकिन इस बार जज के लिए मुसीबत भी डबल है। एक ही अदालत में दो-दो जाली, हंगामा, कामेडी और ड्रामा सब कुछ लेवल-अप हो गया है। दर्शक खूब हंसेंगे और साथ ही जज की मुश्किलों से भी जुड़ पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।