Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: मेडिकल कोर्स कराने का झांसा देकर साढ़े चार लाख की ठगी, दर्ज हुआ मुकदमा

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    कानपुर के चकेरी में एक कोचिंग संचालक पर बीएएमएस कोर्स में दाखिले के नाम पर साढ़े चार लाख रुपये ठगने का मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित रामप्रकाश ने बताया कि उन्होंने कश्यप इंटरनेशनल एकेडमी में पैसे जमा किए थे। बाद में संचालक वीरेंद्र ने टालमटोल की और संपर्क तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    मेडिकल कोर्स कराने का झांसा देकर साढ़े चार लाख रुपये ठगे। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, कानपुर। चकेरी में एक कोचिंग संचालक पर बीएएमएस मेडिकल कोर्स में प्रवेश के नाम पर साढ़े चार लाख रुपये हड़पने का मुकदमा कराया गया है। पीड़ित का कहना है कि रकम वापस मांगने पर टालामटोली के बाद कोचिंग संचालक ने मोबाइल फोन बंद कर लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काकादेव निवासी पीड़ित रामप्रकाश की तहरीर के अनुसार वर्ष-2023 में भांजे को बीएएमएस मेडिकल कोर्स में प्रवेश दिलाना था। इसके लिए लालबंगला स्थित हरजेंदर नगर स्थित कोचिंग सेंटर कश्यप इंटरनेशनल एकेडमी में जानकारी की। वहां केंद्र संचालक वीरेंद्र से मुलाकात हुई।

    उन्होंने एडमिशन के लिए साढ़े छह लाख खर्च आने की बात कही। उनकी बात पर भरोसा कर उन्होंने 15 सितंबर-23 को ढाई लाख और 28 अक्टूबर-23 को 1.80 लाख रुपये एकेडमी के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। उनकी ओर से जुलाई-2024 को कक्षाओं का संचालन शुरू होने की बात कही गई।

    इसके बाद जुलाई में संपर्क करने पर उन्होंने टालामटोली करनी शुरू कर दी। उन्हें कई बार फोन किया। अक्टूबर-24 में उन्होंने रकम वापसी का भरोसा दिया। फिर अक्टूबर में उनके सभी मोबाइल नबंर बंद बताने लगे।

    पीड़ित के अनुसार उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की लेकिन, मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।

    इसपर उन्होंने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई। वहीं, मामले में थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित संचालक की तलाश की जा रही है।