Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर लायर्स एसोसिएशन चुनाव का परिणाम घोषित, दिनेश चंद्र अध्यक्ष और राजीव महामंत्री

    By Ashutosh Mishra Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Wed, 20 Aug 2025 11:08 PM (IST)

    कानपुर लायर्स एसोसिएशन चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। दिनेश चंद्र वर्मा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं उन्होंने राकेश सचान को 15 मतों से हराया। महामंत्री पद पर राजीव यादव ने सुनील कुमार पांडेय को 311 वोटों से शिकस्त दी। राकेश सचान ने दोबारा मतगणना की मांग की जिसे एल्डर्स कमेटी ने खारिज कर दिया। पुलिस ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महामंत्री को सुरक्षा के साथ घर पहुंचाया।

    Hero Image
    लायर्स एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष बने दिनेश चन्द्र वर्मा, महामंत्री बने रजीव यादव। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर लायर्स एसोसिएशन चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। लायर्स एसोसिएशन चुनाव में दिनेश चंद्र वर्मा अध्यक्ष चुने गए हैं। जबकि राजीव यादव महामंत्री निर्वाचित हुए। अध्यक्ष के लिए कड़े मुकाबले में दिनेश चंद्र वर्मा ने राकेश सचान को कड़े मुकाबले में 15 मतों से हराया। महामंत्री में राजीव यादव ने सुनील कुमार पांडेय को 311 वोटों से शिकस्त दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकेश सचान और उनके समर्थकों ने दुबारा मतगणना की मांग रखते हुए हो-हल्ला किया। दोबारा मतगणना कराने के लिए पत्र भी दिया, लेकिन एल्डर्स कमेटी ने यह मांग खारिज कर दी। पुलिस ने दोनों नवनिर्वाचित प्रत्याशियों को कड़ी सुरक्षा में घर छोड़ दिया। घर जाने से पहले दोनों प्रत्याशियों ने परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में माथा टेका।

    लायर्स एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कड़ा मुकाबला रहा। महज 15 वोटो की जीत से दिनेश चंद्र वर्मा के सिर पर विजेता का ताज सजा। महामंत्री पद पर राजीव यादव ने सुनील कुमार को 311 वोटों से शिकस्त दी। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राकेश सचान और उनके समर्थकों ने दोबारा मतगणना को लेकर हो-हल्ला किया। उनकी तरफ से दोबारा मतगणना कराने के लिए पत्र दिया गया। एल्डर्स कमेटी ने इसे खारिज कर दिया। गुरुवार को अन्य पदों के प्रत्याशियों के वोटों की गिनती कराई जाएगी। 

    कचहरी स्थित लायर्स एसोसिएशन सभागार में सेवानिवृत्त सैनिकों ने सुबह बक्से खोलकर बंडलिंग शुरू की। बंडलिंग का काम करीब 5:15 बजे तक चला। इसके बाद अध्यक्ष और महामंत्री पदों के प्रत्याशियों की मतगणना शुरू हुई। अध्यक्ष पद पर शुरुआत से ही दिनेश वर्मा ने बढ़त बना ली थी। बीच-बीच में अरविंद कुमार दीक्षित और अनूप कुमार द्विवेदी भी आगे-पीछे होते रहे। महामंत्री पद पर राजीव यादव शुरुआत से लेकर आखिर तक बढ़त बनाए रखे रहे। परिणाम घोषित होने के बाद राजीव यादव और उनके समर्थकों ने दोबारा मतगणना की मांग को लेकर हो-हल्ला शुरू कर दिया। एल्डर्स कमेटी ने उनकी मांग खारिज कर दी।

    चुनाव अधिकारी राजेश यादव ने बताया कि कुछ मतदाताओं ने अपने पसंद के प्रत्याशी के आगे वाले खाने में क्रास की बजाय सही का निशान टिक कर दिया था। सभी प्रत्याशियों की सहमति से तय हुआ था कि ऐसे मतों को वैध मान लिया जाए। सभी की सहमति के बाद ही इस तरह के मतों को वैध मानाय गया था। इसलिए दोबारा मतगणना की मांग खारिज कर दी गई। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रवि मोहन कटियार ने बताया कि गुरुवार को बाकी प्रत्याशियों के वोटों की गिनती होगी। 

    अध्यक्ष पद पर किसे मिले कितने मत

    • नाम-मत
    • दिनेश चंद्र वर्मा-1295
    • राकेश सचान-1280
    • अरविंद कुमार दीक्षित-1121
    • अनूप कुमार द्विवेदी-1083
    • सैय्यद सिकंदर आलम-532
    • सुरेंद्र कुमार पांडेय-396
    • अवैध मत-48
    • वैध मत-5707
    • कुल योग-5755

    महामंत्री पद पर किसे मिले कितने मत

    • राजीव यादव-1771
    • सुनील कुमार पांडेय-1460
    • अभय शर्मा-962
    • धर्मेंद्र सिंह भदौरिया-440
    • देशबन्धु तिवारी-348
    • अखिलेश कुमार गुप्ता-131
    • ज्योतेंन्द्र कुमार दीक्षित-102
    • अवैध मत-43
    • वैध मत-5712
    • कुल मत-5755

    comedy show banner