Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कानपुर में खौफनाक वारदात, बर्रा में 6 साल के मासूम को अपहरण के बाद मार डाला

    Updated: Fri, 24 Oct 2025 11:33 PM (IST)

    कानपुर के बर्रा इलाके में 6 साल के एक मासूम के अपहरण और हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। दोपहर दो बजे बच्चे का अपहरण कर लिया गया था।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में खौफनाक वारदात सामने आई है। बर्रा थानाक्षेत्र से छह साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। सीसीटीवी फुटेज से मामले का राजफाश हुआ।

    घटना कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के हरदेव नगर स्नेह चौराहा की है। घर के बाहर खेल रहे छह साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी। बच्चा शुक्रवार दोपहर दो बजे गायब हुआ। उसकी काफी देर तक तलाश की गई। स्वजनों की सूचना पर तीन बजे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाला तो मोहल्ले का रहने वाला एक युवक शिवम बच्चे को ले जाता हुआ दिखा। वापस में शिवम अकेला आते दिखाई दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे की तलाश की गई तो उसका शव पांडु नदी में मिला। मृतक आयुष सोनकर का परिवार और शिवम का परिवार एक ही मकान पर किराए पर रहता है। दोनों परिवारों के बीच काफी मन मुटाव रहता है। बताया जा रहा है कि आरोपित शिवम मृतक आयुष की मां पर भी बुरी नजर रखता था। प्राथमिक तौर पर गला दबाकर आयुष की हत्या की गई है।

    यह भी पढ़ें- Chitrakoot Treasury Scam: कोषागार का सबसे बड़ा घोटाला, चार मृत पेंशनर्स के बंद खातों को सक्रिय कर भेजे करोड़ों रुपये

    यह भी पढ़ें- कानपुर में दो दिन बाद दिखेगा चक्रवाती सिस्टम का प्रभाव, बादल आएंगे और फिर गिरेगा तापमान

    यह भी पढ़ें- बीएनडी में भर्ती प्रक्रिया पर विवाद, एक ही परिवार के सगे संबंधियों की नियुक्ति सवालों के घेरे में

    यह भी पढ़ें- कानपुर में अखिलेश दुबे के खिलाफ आई शिकायतों में नहीं मिल रहे पर्याप्त साक्ष्य, उठ रहे ये सवाल

    यह भी पढ़ें- सोना-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, जानें क्या है एक्सपर्ट्स का अनुमान