Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनंत चतुर्दशी पर बप्पा को लेकर निकले भक्त्, कानपुर में सामने आईं गणेश विसर्जन की मनमोहक तस्वीरें

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    कानपुर में अनंत चतुर्दशी पर गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ गणपति मूर्तियों का विसर्जन किया गया। भक्तों ने नम आंखों से गंगा घाटों पर गजानन को विदाई दी। पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। सिंधी कालोनी में विशेष पूजा हुई जिसमें बाबा कालीराम साहिब ने पूजन कराया। लाजपत नगर में बच्चों ने रंगोली बनाई और मथुरा के कलाकारों ने फूलों की होली खेली।

    Hero Image
    गंगा बैराज पर बने कृत्रिम तालाब में गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित किया गया। संजय

    जागरण संवाददाता, कानपुर। गणपति बप्पा मोरया...अगले बरस तू जल्द आ जयकारों के साथ विसर्जन किया गया। अनंत चर्तुदशी के दिन शनिवार को भक्त वाहनों पर विराजमान कर गणपति को लेकर गंगा घाटों पर पहुंचे। वहां पर नम आंखों से गणपति को विदाई दी गई। उधर, पंडालों में पूजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोग झूमते-नाचते वाहनों पर गजानन को विराजमान कर गंगा घाट पहुंचे। रास्ते में गजानन पर फूल बरसाए जाते रहे। नम आंखों से गणपति को विदाई दी। शुक्रवार को सिंधु श्री गणेश उत्सव समिति के सिंधी कालोनी में पूजा पंडाल सजाया गया था। 10वे दिन हेमू कालाणी पार्क में मनोकामना पूर्ति के लिए चढ़ाए गए नारियल के साथ परिक्रमा की गई। इसके बाद पार्क में गजानन की मूर्ति का भू विसर्जन किया गया। मुबंई से आए बाबा कालीराम साहिब ने पूजन कराया।

    Ganesh Visarjan

    महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस अवसर पर आनंद राजपाल, रवी बदलानी, अमित खत्री, घनश्याम, सुरेश चंदानी मौजूद रहे।

    Ganesh Visarjan

    लाजपत नगर रामलीला पार्क में आयोजित श्री गणेश महोत्सव में महाआरती के दौरान होती आतिशबाजी। जागरण

    सार्वजनिक श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति लाजपत नगर में बच्चों ने आपरेशन सिंदूर की रंगोली बनाई। यती बाजपेई ने चंद्रयान तीन का माडल बनाया।

    Ganesh Visarjan

    गंगा बैराज पर बने कृत्रिम तालाब में गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए लेकर जाते भक्त। जागरण

    मथुरा से आए कलाकारों ने महोत्सव के आठवां दिन फूलों की होली खेली। आतिशबाजी हुई।

    Ganesh Visarjan

    महाराष्ट्र मंडल में 102वां सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव के 10वें दिन में शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता का फाइनल चक्र का आयोजन हुआ । सबसे पहले किशोर वर्ग में गीत और भजन में अपनी कला का प्रदर्शन किया गया।

    Ganesh Visarjan

    गंगा बैराज पर विसर्जन यात्रा में नृत्य करते श्रद्धालु। जागरण

    Ganesh Visarjan

    गंगा बैराज पर गणेश जी से मन्नत मांगती महिला। जागरण

    Ganesh Visarjan

    comedy show banner
    comedy show banner