Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: क्रांति की धरा से उठ रही मांग, 'एक देश-एक चुनाव'

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 01:51 PM (IST)

    कानपुर में एक देश-एक चुनाव को लेकर दौड़ का आयोजन किया जा रहा है जिसे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हरी झंडी दिखाएंगे। भाजपा महामंत्री अनूप गुप्ता ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    भाजपा प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता । जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। एक देश-एक चुनाव को शहर में दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। फूलबाग मैदान से घंटाघर तक होने वाली इस दौड़ को हरी झंडी दिखाने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ अन्य भाजपा नेता आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आए प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने एक देश-एक चुनाव को लेकर पार्टी के संकल्प को बताया। उन्होंने बताया कि आजादी के बाद 1980 तक देश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होते रहे।

    संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर स्वयं चुनाव में प्रतिभाग कर रहे थे। उस दौरान चुनाव आयाेग भी इसी के पक्ष में था।

    उन्होंने कहा कि भाजपा 1984 से एक देश-एक चुनाव की मांग अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है। इससे चुनाव में खर्च होने वाला अपव्यय भी बचेगा, वहीं एक साथ चुनाव होने से लोगों को बार-बार वोट डालने के लिए परेशान होना नहीं पड़ेगा। आचार संहिता लगने से विकास कार्य प्रभावित होते हैं।

    उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने 24 दिसंबर 2024 में एक देश-एक चुनाव का बिल संसद में पेश किया है। यह बिल संसदीय संयुक्त कमेटी के पास भेजा गया है।

    भाजपा चुनाव खर्च को बचाने के लिए एक देश-एक चुनाव कराने को लेकर गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार करने में जुटी है। इसी अभियान के तहज जनजागरुकता लाने के लिए दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।