Updated: Fri, 29 Aug 2025 03:24 PM (IST)
कानपुर में जमीन कब्जाने के लिए फर्जी मुकदमे दर्ज कराने के मामले में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने एसआईटी का पुनर्गठन किया है। अब डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता एसआईटी की अध्यक्षता करेंगे। सांसद अशोक रावत की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। एसआईटी को अब तक की गई कार्रवाई की गहन जांच करने के निर्देश दिए गए हैं और संयुक्त पुलिस आयुक्तों को साप्ताहिक रिपोर्ट देने को कहा गया है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। जमीन कब्जाने के लिए निर्दोष लोगों पर लड़कियों के जरिए मुकदमे दर्ज कराने के खेल का राजफाश करने के लिए गठित की गई एसआइटी की कमान पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने गुरुवार को डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता को सौंपी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अब इस एसआइटी में कुल आठ सदस्य होंगे। पहले एसआइटी अध्यक्ष डीसीपी क्राइम एसएम कासिम आबिदी थे। शहर में फर्जी मुदकमे कराकर लोगों की जमीन कब्जाने व वसूली करने का खेल सालों से चल रहा था, जिससे उद्यमी और कारोबारियों के चरित्र पर अंगुलियां उठने लगती और जेल जाने की नौबत आ जाती थी।
इसको लेकर सांसद अशोक रावत ने पुलिस आयुक्त अखिल कुमार को पत्र भेजकर जांच कराने को कहा था, जिसके बाद पुलिस आयुक्त ने तीन मार्च 2025 को ऐसे मामलों की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया, जिसके पहले अध्यक्ष तत्कालीन क्राइम व दक्षिण जोन डीसीपी आशीष श्रीवास्तव थे।
उनके स्थानांतरण के बाद डीसीपी क्राइम एसएम कासिम आबिदी रहे। एसआइटी में पहले सदस्य एडीसीपी क्राइम अंजलि विश्वकर्मा, एडीसीपी एलआइयू महेश कुमार, पुलिस आयुक्त के स्टाफ आफिसर व एडीसीपी सेंट्रल राजेश पांडेय थे।
एसआइटी पर लोगों के आरोप लगने की संभावना और लगातार शिकायती पत्रों की संख्या बढ़ने पर जांच को प्रभावी व पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को एसआइटी का पुनर्गठन किया गया। इसमें आठ सदस्य शामिल किए गए हैं।
इस एसआइटी के अध्यक्ष डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। समिति के सदस्य के रूप में डीसीपी दक्षिण योगेश कुमार, एडीसीपी मुख्यालय अर्चना सिंह, एसीपी चकेरी अभिषेक कुमार पांडेय, एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय, एसीपी कर्नलगंज अमित चौरिसया, एसीपी बाबूपुरवा दिलीप कुमार, एसीपी स्वरूप नगर इंद्रप्रकाश सिंह बनाए गए हैं।
पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने बताया कि एसआइटी में अब तक की गई कार्रवाई को अग्रतर गहराई से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रकरण में जिन मामलों में जांच के बाद जो मुकदमें हुए हैं। ऐसे सभी प्रकरण की विवेचनात्मक व कोर्ट संबंधी कार्यवाही की समीक्षा संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध-मुख्यालय और प्राप्त हो रहे नए व जिन मामलों में जांच प्रचलित है।
ऐसे सभी प्रकरणों की समीक्षा संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था करेंगे। समीक्षा की साप्ताहिक रिर्पोट पुलिस आयुक्त को प्रेषित करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।