Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में दारोगा की लापरवाही से सात घंटे लावारिस पड़ा रहा युवक का शव, सड़क पर चिथड़े बिखर गए

    Updated: Mon, 13 Oct 2025 07:34 AM (IST)

    कानपुर के नौबस्ता में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मृतक की बहन कोमल, जो दिल्ली से आई थी, भाई का शव देखकर बिलख पड़ी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लापरवाही के आरोप भी लगे हैं।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, कानपुर। नौबस्ता थानाक्षेत्र में जूही गोशाला के पास रविवार सुबह तेजरफ्तार ट्रक की टक्कर से आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि उसका बड़ा भाई और होने वाला बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गए। आटो चालक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में भाई के मौत की खबर सुनकर बहन पोस्टमार्टम हाउस पहुंची तो भाई का शव देख रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दारोगा शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाकर चला गया, जिसकी वजह से सात घंटे तक वहां लावारिस हालत में पड़ा रहा। दोपहर बाद परिवार के लोग पहुंचे तो शव की शिनाख्त की, जिसके बाद देर शाम पोस्टमार्टम हो सका।

    दिल्ली के नरेला निवासी शिवकुमार ने बेटी कोमल की शादी 22 नवंबर को नर्वल के करबिगवां गांव निवासी पवन कुमार से तय की है। 18 नवंबर को तिलक समारोह है। उन्होंने बताया कि उनके दोनों बेटे बड़ा आदित्य व छोटा 18 वर्षीय अरविंद शनिवार देर शाम कोमल के मंगेतर पवन के साथ दिल्ली से कानपुर के लिए निकले थे।

    उन्होंने बताया कि शादी बर्रा स्थित गेस्ट हाउस से होनी है, इसलिए कुछ सामान लेकर आ रहे थे। इसे मेहरबान सिंह का पुरवा में पवन की बहन के घर पहुंचाना था।

    रविवार सुबह तीनों सेट्रल स्टेशन से आटो से मेहरबान सिंह का पुरवा के लिए निकले थे। जूही गोशाला के पास तेजरफ्तार ट्रक ने आटो में टक्कर मार दी। पुलिस ने घायलों को उर्सुला अस्पताल भेजा, जहां डाक्टरों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आदित्य को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि पवन को स्वजन ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

    खबर पाकर दिल्ली से शहर आई बहन कोमल भाई अरविंद का शव देख बिलख पड़ीं। किदवई नगर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है। स्वजन की तहरीर पर नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवाकर सिपाही को मौके पर छोड़ा गया था, लावारिस छोड़ने का आरोप गलत है।