हमीरपुर : कानपुर - सागर हाइवे पर लगा भीषण जाम, 9 घंटे रेंगे वाहन
कानपुर सागर हाइवे पर ओवरलोड ट्रक खराब होने से भीषण जाम लग गया । वहीं बांदा मार्ग पर ट्रक पलट जाने से वहां भी यातायात बाधित रहा । भीषण जाम के चलते परीक्षार्थियों को पैदल ही सेंटरों पर परीक्षा देने जाना पड़ा ।

हमीरपुर,जागरण संवाददाता। कानुपर सागर हाईवे पर नजरपुर मोड़ के पास रविवार की रात ओवरलोड ट्रक खराब होने तथा बांदा मार्ग में नागास्वामी डिग्री कॉलेज के पास पलट जाने से हाईवे सहित बांदा मार्ग में भीषण जाम लग गया। सुबह छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने के लिए पैदल ही जाने को मजबूर होना पड़ा।
डीआईजी के मुख्यालय आने की खबर मिलने के बाद सक्रिय हुई यातायात पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद जाम हटवाकर यातायात सामान्य कराया। जाम से दोनों मार्गों में नौ घंटे तक यातायात बाधित रहा। वहीं यह जाम बढ़ते-बढ़ते मुख्यालय व मौदहा तक पहुंच गया। यातायात प्रभारी संजय कुमार अपनी टीम के साथ मुख्यालय से लेकर कस्बे तक जाम खुलवाने के लिए घंटों डटे रहे। तब कहीं जाकर नौ घंटे बाद दोनों मार्गों का यातायात सामान्य हो सका। जाम खुलते ही वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।