Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर : कानपुर - सागर हाइवे पर लगा जाम, पैदल चलकर सेंटर पहुंचे परीक्षार्थी

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Sat, 09 Apr 2022 04:44 PM (IST)

    कानपुर सागर हाईवे पर शनिवार की सुबह लंबा जाम लग गया । जाम में फंसकर बोर्ड परीक्षार्थियों को देरी हो गयी । बताया जाता है कि बेतवा पुल पर डीसीएम खराब होने की वजह से जाम लगा था। जाम की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया।

    Hero Image
    कानपुर-सागर हाइवे पर लगा लंबा जाम ।

    हमीरपुर,जागरण संवाददाता। शनिवार की सुबह एक बार फिर से कानपुर सागर हाईवे जाम का शिकार हो गया। जिसके कारण यात्रियों के अलावा डिग्री कालेज व यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को इस जाम का सामना करना पड़ा। जाम लंबा होने के कारण यात्री व परीक्षार्थी पैदल चलने को मजबूर हुए। वहीं जाम की सूचना मिलने पर कोतवाली व यातायात टीम ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खुलने से लोगों ने राहत महसूस की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार की सुबह कानपुर सागर हाईवे स्थित बेतवा पुल पर एक डीसीएस ट्रक खराब हो गया। जिसके बाद से वाहनों का लंबा जाम लगना शुरू हो गया। हालात यह हो गए कि जाम यमुना पुल तक पहुंच गया। वाहनों का लंबा जाम लगने के कारण बसों व अन्य वाहनों में बैठे यात्रियों को खासी परेशानियों से जूझना पड़ा। तेज धूप व जाम की समस्या से जूझ रहे राहगीर खासे परेशान दिखाई दिए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस व यातायात प्रभारी संजय मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खराब हुए डीसीएम को हटवाया। जिसके बाद जाम खुल सका। करीब डेढ़ घंटे बाद यह जाम खुला और पूरी तरह से आवागमन शुरू हो सका।