हिस्ट्रीशीटर नारायण भदौरिया और जादौन समेत 6 के खिलाफ जमीन कब्जाने का आरोप तय, 30 पन्नों की चार्जशीट तैयार
नौबस्ता पुलिस ने भाजपा नेता अनूप तिवारी के जमीन कब्जाने के मामले में हिस्ट्रीशीटर नारायण सिंह भदौरिया समेत छह पर आरोप तय किए हैं। 30 पन्नों की चार्जशीट में उन्हें फर्जी दस्तावेज से जमीन कब्जाने का दोषी पाया गया। अनूप तिवारी ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने उनके चाचा की जमीन पर कब्जा कर लिया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

जागरण संवाददाता, कानपुर। नौबस्ता पुलिस ने भाजपा नेता अनूप तिवारी की ओर से दर्ज कराए गए चाचा की जमीन कब्जाने के मुकदमे में आरोपित हिस्ट्रीशीटर नारायण सिंह भदौरिया और दीपक जादौन समेत छह के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। पुलिस ने 30 पन्नों की चार्जशीट में सभी को फर्जी दस्तावेज तैयार करके जमीन कब्जाने का दोषी ठहराया है। चार्जशीट जल्द कोर्ट में दाखिल की जाएगी।
18 मई को किदवई नगर के एम ब्लाक निवासी भाजपा नेता अनूप तिवारी ने हिस्ट्रीशीटर नारायण सिंह भदौरिया और उसके भाई दिनेश, संजीव राणा समेत 15 के खिलाफ उनके देखरेख वाली कैंसर पीड़ित चाचा की जमीन पर कब्जा कर बेचने और धमकाने का आरोप लगाकर नौबस्ता थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
आरोप था कि आरोपितों ने चाचा की 1060 वर्गगज जमीन पर कब्जा कर फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर बाउंड्री कराने के साथ ही गेट लगवा दिया है। उन्होंने चचेरे भाई के जरिए आइजीआरएस के माध्यम से शिकायत भी करवाई और पुलिस को खुद भी सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। बल्कि आरोपितों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया था। यहां तक कि नौबस्ता बाइपास पर उन्हें रोककर जान से मारने की धमकी भी दी गई। जांच के दौरान मामले में अधिवक्ता विकास गुप्ता, हिस्ट्रीशीटर दीपक जादौन और किसान पाल का नाम सामने आया था।
एडीसीपी योगेश कुमार ने बताया कि नौबस्ता में भाजपा नेता की तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे में हिस्ट्रीशीटर नारायण सिंह भदौरिया, दीपक जादौन समेत छह के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं। जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।