चौकीदार ने अखिलेश के सहयोगी समेत भूमाफियाओं पर दर्ज कराया मुकदमा, फर्जी रजिस्ट्री कराकर जमीन हड़पने का आरोप
कानपुर में एक चौकीदार की छह बीघा जमीन हड़पने के मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें चमड़ा व्यापारी और भूमाफिया शामिल हैं। आरोप है कि आरोपियों ने चौकीदार को विश्वास में लेकर फर्जी आधार और पैन कार्ड बनवाए और उन्नाव में उसकी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करा ली। किसान सम्मान निधि की किस्त न मिलने पर पीड़ित को इस धोखाधड़ी का पता चला।

जागरण संवाददाता, कानपुर। जाजमऊ में एक चौकीदार की छह बीघा जमीन हड़पने में मामले में आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें चमड़ा कारोबारी समेत उनके भाई व बेटों के अलावा अखिलेश दुबे के सहयोगी लवी मिश्रा के साथ भूमाफिया साहब लारी शामिल हैं।
आरोप है कि उन्हें विश्वास और झांसे में लेकर उनका फर्जी आधार और पैन कार्ड बनवाया। फिर उनकी उन्नाव स्थित छह बीघा जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराकर हड़प ली। जिसकी जानकारी उन्हें किसान सम्मान निधि की किश्त न मिलने पर हुई। वहीं, मामले में पुलिस ने एक आरोपित भू माफिया साहब लारी को हिरासत में लिया है।
जाजमऊ के हाशमी रोड निवासी श्रीराम की तहरीर के अनुसार करीब चालीस सालों से वह इलाके के चमड़ा कारोबारी भाई सिराज गद्दी, रियाज गद्दी और शमशाद गद्दी के मकान में चौकीदारी करते थे। बताया कि यह तीनों भाई एक ही मकान में अलग अलग रहते थे। इसमें कुछ साल पहले सिराज की मौत हो चुकी है।
श्रीराम ने बताया कि सिराज के न रहने के बाद उनके बेटे सोहेल, शहनवाज और सलमान गद्दी संभलने लगे। सिराज के न रहने के बाद भी उन्होंने कहा कि वह उनके पिता के करीबी रहे हैं, इसलिए हमारे साथ ही रहें। आगे वादी श्री राम का कहना है कि उन्होंने कई वर्ष पहले हरिजन बस्ती में लगे आधारकार्ड शिविर में कार्ड बनवाया था।
आरोप है कि तीन साल पहले आरोपित सोहेल गद्दी, शहनवाज और सलमान उसे अपनी कार से जाजमऊ के दादामिया मजार के पास स्थित एक जनसेवा केंद्र पर ले गए। जहां पर उनका बायोमेट्रिक कराया। इसके बारे में पूछने पर उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद जुलाई 2023 को उन्हें रियाज गद्दी, शमशाद, सोहेल, सलमान समेत रियाज के बेटे कामरान ने अपने कार्यालय पर बुलाया।
फिर उन्नाव कचहरी में एक जमीन के काम के लिए चलने की बात कही। पूछने पर बताया कि उनके पिता ने उनके नाम एक जमीन खरीदी थी। उसी का काम है, फिर उन्हें सलमान, सोहेल और कामरान साथ में उन्नाव कचहरी लेकर गए। जहां पहले से भूमाफिया साहब लारी के साथ अखिलेश दुबे का साथी लवी मिश्रा मौजूद था।
इसके बाद उन्होंने उसे एक लिफाफे पर रखा उनका फर्जी आधार समेत पैन कार्ड दिया।फिर पहले से तैयार जमीन की रजिस्ट्री दे दी। जिसमें उनकी फोटो भी लगी हुई थी। इसपर वह कुछ समझ नहीं पाया। फिर पूछने पर कहा दिवंगत सिराज ने वर्ष 1999 में उनके नाम से छह बीघा जमीन खरीदी थी। उसी की रजिस्ट्री करा रहे हैं।
उनकी बात पर विश्वाकर कर कागजात पर हस्ताक्षर कर दिए। इस मामले के पांच माह से उनकी किसान निधि की रकम आना बंद हो गई। तो श्रीराम ने जानकारी जुटाई, तो पता चला कि उनके आधार कार्ड में पिता का नाम गलत लिखा है। इसके बाद उन्हें अपनी जमीन हड़पने के फर्जीवाड़े का पता चला।
मामले में पीड़ित ने जाजमऊ थाने में शिकायत की। मामले में जाजमऊ थाना जितेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित भूमाफिया साहब लारी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।