Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में युवक ने रची अपने अपहरण की झूठी कहानी, पुलिस के बिछाए जाल में इस तरह फंसा शातिर

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 16 Apr 2021 08:39 PM (IST)

    False Kidnapping Story ओमपुरवा निवासी गौरव श्रीवास्तव ने दो दिन पहले बुधवार को चकेरी पुलिस से शिकायत की उनके भाई दीपक की अरुण और अनिल से पुरानी रंजिश है। भाई ने फोन कर उन्हें सूचना दी है कि उन दोनों ने उसका अपहरण कर लिया है और मारपीट की।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त मे अाया अारोपित दीपक।

    कानपुर, जेएनएन। False Kidnapping Story शहर में शुक्रवार को युवक द्वारा खुद के ही अपहरण की कहानी रचने का मामला सामने आया है। हालंकि पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह कहानी सिर्फ एक भूमि विवाद के तहत रची गई थी। दरअसल, कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद से अपराधियों के लिए पुलिस की कार्यशैली में बदलाव आ गया है। युवक द्वारा रचे गए इस षडयंत्र के कारण पुलिस प्रशासन को काफी परेशान होना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने युवक को खुद का अपहरण करने के आरोप में जेल भेज दिया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है पूरा मामला: ओमपुरवा निवासी गौरव श्रीवास्तव ने दो दिन पहले बुधवार को चकेरी पुलिस से शिकायत की उनके भाई दीपक की इलाके के अरुण और अनिल से पुरानी रंजिश है। भाई ने फोन कर उन्हें सूचना दी है कि उन दोनों ने उसका अपहरण कर लिया है और मारपीट की। साथ ही किसी अज्ञात जगह पर ले जाकर फेंक दिया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि दीपक का अरुण व अनिल से प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। 

    गिरफ्तारी को पुलिस ने भी चली चाल: जनता की सेवा में लगी पुलिस को जब दीपक ने परेशान किया तो पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ने की येाजना बनाई। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई थी तभी उनको जानकारी प्राप्त हुई कि दीपक की स्कूटी कानपुर सेंट्रल स्टेशन के पास पार्किंग में खड़ी है। जिस पर पुलिस ने वहां पर एक टीम लगाई। काफी देर के बाद जब गुरुवार रात को जब दीपक वहां स्कूटी लेने पहुंचा तो पुलिस ने उसे धर दबोचा।

    इनका ये है कहना: थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि युवक ने प्रापर्टी के विवाद में अपने अपहरण की झूठी साजिश रची थी। पुलिस प्रशासन को परेशान करने और अपने अपहरण की झूठी साजिश रचने के लिए उसे जेल भेजा दिया गया है। अगर इस साजिश में युवक के अलावा कोई और भी शामिल होगा तो उसे पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।