कानपुर के साकेत नगर में अपार्टमेंट में दीपक के चलते लगी भीषण आग, अफरा-तफरी
कानपुर के साकेत नगर में एक अपार्टमेंट में दीपक के कारण भीषण आग लग गई। अचानक आग लगने से परिसर में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने भागकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित की। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

जागरण संवाददाता, कानपुर। किदवई नगर थानाक्षेत्र के साकेतनगर स्थित शिवम इंक्लेव में रहने वाले स्माल आर्म्स फैक्ट्री से रिटायर अरविंद त्रिपाठी के फ्लैट में बुधवार सुबह दीए के चलते आग लग गई। हादसे के वक्त वह फ्लैट में ताला बंद करके पत्नी के साथ यशोदा नगर अपने पैतृक घर जा रहे थे। भीषण आग की लपटों ने उनके फ्लैट के साथ ही आसपड़ोस के फ्लैट को भी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वहीं, साकेत नगर स्थित शिवम इंक्लेव की तीसरी मंजिल पर अरविंद त्रिपाठी पत्नी रंजना के साथ फ्लैट नंबर 303 में रहते हैं। अरविंद ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे घर पर बने मंदिर में पूजा के बाद दीया जलाकर पत्नी के साथ यशोदानगर में रहने वाले माता-पिता के घर जाने के लिए निकले थे। संजय वन के पास पहुंचे ही थे, तभी पड़ोसी ने उन्हें फ्लैट में आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे तो फ्लैट-धू-धू कर जल रहा था। किदवईनगर फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
आग की लपटें बालकनी से होते हुए ठीक ऊपर रहने वाले नारायण अग्रवाल के फ्लैट में भी पहुंचने लगी। इस पर दमकल कर्मियों ने पानी की बौछार करके आग को बढ़ने से रोक दिया। हालांकि भीषण आग के चलते पड़ोस में रहने वाले डॉ. नरेती सिंह के फ्लैट का दरवाजा भी जलकर खाक हो गया, जबकि दीवारें काली पड़ गईं।
वहीं, जूही परमपुरवा निवासी रवि राजवंशी की पापुलर धर्मकांटे के पास पान की दुकान थी, जिसमें पटाखे से निकली चिंगारी से आग लग गई। लपटें उठती देख राहगीरों ने पुलिस और फायर बिग्रेड का सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी की मदद से आग को काबू किया गया। रवि के मुताबिक आग से करीब 30 हजार रुपये का माल जलकर खाक हो गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।