फर्रुखाबाद में रोड रोलर से टकराई कार, मां-बेटे की मौत और पति की हालत गंभीर, ग्रामीणों ने जाम कर दी सड़क
रायपुर गांव के सामने प्रेशर रोड रोलर से कार टकराने से उसमें सवार युवती व उसके बेटे की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। ग्रामीणों ने हादसे के बाद सड़क जाम कर दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सामान्य कराया।

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता। जहानगंज में शनिवार को दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। यहां रोड रोलर से टकराने से कार सवार मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर बनी है। वह परिवार को लेकर ससुराल जा रहा था। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा किया तो पुलिस ने लाठियां फटकार कर उन्हें खदेड़ दिया और यातायात सामान्य कराया। वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जहानगंज के गांव बंथर शाहपुर निवासी सद्दाम उर्फ गुड्डू अपनी पत्नी 40 वर्षीय यासमीन बेगम तथा 10 वर्षीय पुत्र कैफ के साथ शनिवार को कार से बेहटा गांव में साले सलीम के घर कार से जा रहे थे। सुबह करीब 10 बजे जैसे ही वह रायपुर गांव के सामने पहुंचे तो उनकी कार सामने से आ रहे प्रेशर रोड रोलर से जा भिड़ी। इससे यासमीन और उनके बेटे कैफ की मौके पर मौत हो गई।
कार चला रहे सद्दाम उर्फ गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायल गुड्डू को अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद आसपास गांवों की भीड़ लग गई और ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलते ही जहानगंज थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।