Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSJMU Exam : नकल के लिए निकाली नई तरकीब, दो केंद्रों में पकड़ी गई सामूहिक नकल

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Mon, 16 May 2022 10:01 AM (IST)

    छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में दो केंद्रों पर सामूहिक नकल पकड़ी जा चुकी है। इसमें माफिया कैमरों पर पर्दा डालकर बंद कमरों में परीक्षार्थियों को नकल करा रहे हैं। इसके बाद से विवि प्रशासन का सचल दल सतर्क हो गया है।

    Hero Image
    सीएसजेएमयू की वार्षिक परीक्षा में नकल ।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की नकलविहीन वार्षिक परीक्षा के दावों की नकल माफिया धज्जियां उड़ा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरों पर पर्दा डालकर बंद कमरों ने नकल कराई जा रही है। हरदोई के प्रकाश महाविद्यालय और उन्नाव में रामसमुझ गुरुकुल कालेज की जांच के दौरान यह बात सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवि प्रशासन की सख्ती के बावजूद नकल माफिया वार्षिक परीक्षा में कारगुजारी से बाज नहीं आ रहे हैं। वाइस रिकार्डर व सीसीटीवी कैमरों से लैस परीक्षा केंद्र पर भी धड़ल्ले से नकल हो रही है। नकल माफिया विश्वविद्यालय प्रशासन को चकमा दे रहे हैं। कभी कैमरे को बंद कर दिया जाता है तो कभी वायस रिकार्डिंग को। शनिवार को हरदोई के प्रकाश महाविद्यालय और उन्नाव में रामसमुझ गुरुकुल महाविद्यालय में सामूहिक नकल पकड़ी थी और दोनों केंद्रों को डिबार करके पहली पाली की परीक्षा निरस्त कर दी गई थी।

    विश्वविद्यालय की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए 200 कंप्यूटर लगवाए गए हैं, लेकिन पहले व दूसरे दिन कई केंद्रों की निगरानी नहीं हो पाई। किसी में कैमरे का विजन ठीक नहीं था तो किसी में कैमरे बंद थे। जिन केंद्रों पर नकल पकड़ी गई, वहां भी कुछ देर के लिए कैमरे बंद हुए थे। पूछने पर कनेक्टिविटी की समस्या बताई गई थी।

    डिबार हुए दोनों परीक्षा केंद्र : विवि के परीक्षा नियंत्रक डा. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि 12 मई को परीक्षा शुरू हुई है और अभी तक दो केंद्रों में सा

    मूहिक नकल पकड़ी गई है, इन केंद्रों पर छह महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे थे। दोनों केंद्र वित्तविहीन कालेजों में बनाए गए थे। अब इन केंद्रों को 18 मई व उसके बाद से होने वाली परीक्षा के लिए डिबार किया गया है।

    बोलकर लिखाए जा रहे थे उत्तर : नकल पकडऩे वाले फ्लाइंग स्क्वाड ने बताया कि जांच में पता लगा है कि आरोपितों ने कैमरे जानबूझकर बंद किए थे। छात्रों को उत्तर बोलकर बताए जा रहे थे। जब स्क्वाड पहुंचा तो कुछ युवक परीक्षा कक्ष से बाहर निकलकर जाते दिखे।