दर्दनाक; बंद घर से आ रही थी बदबू, अंदर पड़ा था बुजुर्ग का शव
कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र में कौशलपुरी स्थित एक बंद घर में 70 वर्षीय सुरेंद्र उर्फ पप्पू आहूजा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। मृतक के भतीजे समीर ने बताया कि सुरेंद्र की पत्नी और बेटा दिल्ली में रहते हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। नजीराबाद थानाक्षेत्र के कौशलपुरी हनुमान पार्क के पास रहने वाले 70 वर्षीय सुरेंद्र उर्फ पप्पू आहूजा का शव मिला। बदबू आने पर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मुहल्ले के लोगों की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ इंदिरा नगर में रहने वाला भतीजा समीर मौके पर पहुंचा। समीर ने बताया कि उनके चाची मधु और इकलौता बेटा करण दिल्ली में रहते हैं।
उन्हें सूचना दी गई है देर रात तक वह मौके पर पहुंचेंगे। नजीराबाद थाना प्रभारी रात केसर ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोटों के कोई निशान नहीं मिले हैं आशंका जताई जा रही है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।