Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur सेंट्रल स्टेशन पर PET अभ्यर्थियों का रेला..., भीड़ बढ़ने पर किसी भी ट्रेन में जानें की अनुमति

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 08:44 PM (IST)

    PET कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पीईटी परीक्षार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। रेलवे ने 11 कोच तैयार रखे हैं और आवश्यकतानुसार विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। गाजियाबाद से भी विशेष ट्रेनें चलेंगी। लगभग 300 नियमित ट्रेनों के यात्रियों को असुविधा न हो इसलिए प्लेटफार्म बदले जाएंगे। साथ ही भीड़ बढ़ने पर किसी भी ट्रेन में यात्रा की अनुमति दी जाएगी।

    Hero Image
    कानपुर स्टेशन में तैयारियों का जायजा लेते अधिकारी। जीआरपी

    जागरण संवाददाता, कानपुर। शनिवार और रविवार को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में शामिल होने के लिए शुक्रवार देर शाम से ही अभ्यर्थी सेंट्रल स्टेशन पर पहुंच गए। रात होते-होते अभ्यर्थियों का रेला दिखाई पड़ा। आसपास के होटलों में ठहरने की जगह नहीं मिली तो कई ने प्लेटफार्म व सर्कुलेटिंग एरिया, जबकि तमाम ने जीआरपी थाना व आरपीएफ पोस्ट के सामने ही ठिकाना जमा लिया। वहीं भीड़ बढ़ने पर किसी भी ट्रेन में भेजा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के परीक्षार्थी को लेकर सेंट्रल स्टेशन पर रेलवे ने तैयारी कर ली है। हर समय 11 कोच तैयार रहेंगे। भीड़ बढ़ते ही तत्काल विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। अभ्यर्थियों को लेकर आने वाली 50 से अधिक विशेष ट्रेनों की भीड़ से लगभग 300 नियमित ट्रेन के यात्रियों को असुविधा नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए जरूरत पर नियमित ट्रेनों को बदले प्लेटफार्म पर लाकर आगे भेजा जाएगा। गाजियाबाद से सेंट्रल स्टेशन तक छह व सात सितंबर को दो-दो फेरा अनारक्षित विशेष गाड़ियां चलेंगी। वहीं, रेलवे अफसरों ने शुक्रवार को बैठक कर रोडमैप खींचा। झांसी, मथुरा समेत दूसरी जगह की विशेष ट्रेनों के परिचालन को लेकर स्थिति समझी।

    सेंट्रल स्टेशन पर पीईटी अभ्यर्थियों की भीड़ को लेकर उप मुख्य यातायात प्रबंधक आशुतोष सिंह, वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी, सीओ जीआरपी डीके सिंह, आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त विवेक वर्मा ने कमान संभाल ली है। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि भीड़ को संभालने के लिए पहले से ही कोच तैयार कर लिए गए हैं। 11 कोच की ट्रेन को फौरन चलाया जाएगा। उधर, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल अनारक्षित परीक्षा विशेष 18 कोच की ट्रेन छह व सात सितंबर को दो फेरा चलेगी। गाजियाबाद से 2:20 बजे ट्रेन चलेगी।

    इटावा, फफूंद, रूरा होते हुए कानपुर सेंट्रल पर 10:10 बजे आएगी। ऐसे ही 11 कोच की एक अन्य अनारक्षित परीक्षा विशेष भी गाजियाबाद से शाम 7:00 बजे चलेगी व इटावा, फफूंद, रूरा होकर कानपुर सेंट्रल पर 3:20 बजे पहुंचेगी। वहीं पूर्वोत्तर रेलवे ने भी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को ध्यान में रखते हुए फर्रूखाबाद-कानपुर सेंट्रल पैसेंजर व कासगंज-लखनऊ पैसेंजर का समय बदला है। फर्रुखाबाद से छह व सात सितंबर को फर्रुखाबाद कानपुर सेंट्रल पैसेंजर अपने निर्धारित समय से तीन घंटा पुन: निर्धारण कर चलाई जाएगी। कासगंज से छह व सात सितंबर को कासगंज-लखनऊ पैसेंजर आधा घंटा पुन: निर्धारित कर 3:15 बजे प्रस्थान करेगी।

    यह ट्रेनें भी अभ्यर्थियों की बनेंगी मददगार

    रेलवे ने पांच, छह व सात सितंबर को मथुरा जंक्शन-कानपुर सेंट्रल के बीच ट्रेन का ठहराव आगरा किला, टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, इटावा, फफूंद, झींझक व रूरा स्टेशन पर किया है। छह व सात सितंबर को मथुरा जंक्शन से ट्रेन सुबह 7:45 बजे चलेगी। झांसी मंडल के रेलवे जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि छह व सात सितंबर को आगरा छावनी से बांदा के बीच विशेष ट्रेन चलेगी। इसका ठहराव धौलपुर, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, मऊरानीपुर व महोबा जंक्शन पर भी होगा।

    आगरा छावनी से प्रस्थान सुबह 7:15 बजे होगा। झांसी मंडल से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल तक विशेष ट्रेन पांच व छह सितंबर को चलेगी। उरई, कालपी, पुखरायां, भीमसेन में दो-दो मिनट का ठहराव होगा। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से गोविंदपुरी विशेष ट्रेन सात सितंबर को चलेगी। ठहराव उरई, कालपी, पुखरायां, भीमसेन में भी होगा।

    वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से गोविंदपुरी के लिए अपराह्न 1:30 बजे छह व सात सितंबर को ट्रेन चलेगी। इसका ठहराव भी उरई, कालपी, पुखरायां, भीमसेन पर दो-दो मिनट होगा। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से प्रयागराज विशेष ट्रेन छह व सात सितंबर को चलेगी। झांसी से प्रस्थान दोपहर बाद 3:25 बजे होगा। महोबा, बांदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, शंकरगढ़ में दो-दो मिनट ठहराव होगा। एक अन्य ट्रेन झांसी से छह व सात सितंबर को रात में 9:30 बजे चलेगी। इसका ठहराव भी महोबा, बांदा, अतर्रा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर व शंकरगढ़ में होगा।

    इसी तरह कानपुर सेंट्रल से लखनऊ व रायबरेली, कानपुर से बुलंदशहर के खुर्जा के लिए भी ट्रेनें चलेंगी। कानपुर से फतेहपुर, इटावा से कानपुर, अलीगढ़ से गोविंदपुरी, कानपुर से टूंडला तक भी ट्रेनें चलाई जाएंगी।

    पीएसी तैनात, प्लेटफार्मों पर लगाईं रस्सा टीमें

    सेंट्रल स्टेशन पर अभ्यर्थियों की भीड़ संभालने के लिए जीआरपी थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह, आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक एसएन पाटीदार ने टीमों के साथ कई बार सभी प्लेटफार्मों, कैंट व सिटी साइड सर्कुलेटिंग एरिया में गश्त कर स्थिति परखी। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था ने कानपुर सेंट्रल, इटावा व प्रयागराज जंक्शन के लिए एक-एक प्लाटून पीएसी की तैनाती की है, जबकि एक प्लाटून पीएसी पहले से ही तैनात है। इस तरह पीएसी के लगभग 60 जवान सेंट्रल के चप्पे पर निगाह रखेंगे। 24 घंटे अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। आरपीएफ व जीआरपी की एक दर्जन रस्सा टीमें 10 प्लेटफार्मों पर लगाई गई हैं। इसके साथ क्यूआरटी, डाग स्क्वाड टीमें सीओ जीआरपी व आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में सक्रिय हैं।

    दो दिन किसी भी ट्रेन पर बैठाकर भेजेंगे अभ्यर्थी

    रेलवे ने छह व सात सितंबर को पीईटी में शामिल होने आ रहे अभ्यर्थियों के लिए विशेष रणनीति बनाई है। विशेष ट्रेनों के साथ तत्काल गाड़ी चलाने के बाद भी अगर अभ्यर्थियों को संभालने में दिक्कत हुई तो किसी भी ट्रेन पर बैठाकर उन्हें गंतव्य तक भेजा जाएगा। सेंट्रल स्टेशन के सिटी व कैंट छोर पर आटो, ई-रिक्शा चालकों पर निगाह रखी जाएगी, जिससे अभ्यर्थियों से अधिक किराया वसूली नहीं की जा सके।

    बस अड्डा और रेलवे स्टेशन समेत चौराहों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात

    यातायात विभाग ने सेंट्रल स्टेशन, झकरकटी बस अड्डा व शहर के प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की है। परीक्षा के चलते शुक्रवार देर रात से हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शहर पहुंच गए। जिसके चलते शहर के ज्यादातर होटल और धर्मशालाओं में जगह नहीं बची है। डीसीपी ट्रैफिक रवीन्द्र कुमार ने बताया कि दो दिवसीय परीक्षा को देखते हुए सेंट्रल स्टेशन, झकरकटी बस अड्डा के साथ ही टाटमिल, झकरकटी, जरीब चौकी समेत प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिससे अभ्यर्थियों के साथ ही आमजनता को जाम की समस्या से परेशान न होना पड़े। परीक्षा को लेकर शुक्रवार देर रात ही अभ्यर्थियों के सेंट्रल स्टेशन और झकरकटी अड्डे पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। होटल और धर्मशालाओं में जगह न मिलने पर भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने रेलवे स्टेशन परिसर और उसके बाहर खुले आसमान के नीचे रात बिताई।

    सेंट्रल पर अकेले ही व्यवस्थाएं देखने लगे महाप्रबंधक

    उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह शुक्रवार रात 7:53 बजे कालिंदी एक्सप्रेस से सेंट्रल स्टेशन आए व अकेले ही व्यवस्थाओं का जायजा  लेने लगे। महाप्रबंधक के आने की खबर लगते ही रेलवे अधिकारी दौड़ पड़े। बिना बताए  आए महाप्रबंधक ने प्लेटफार्म संख्या एक से छह तक पड़ताल की। सेंट्रल के पुनर्विकास,  पीईटी के अभ्यर्थियों को लेकर इंतजाम, प्रयागराज से सेंट्रल तक ट्रैक की स्थिति व उछाल जैसे बिंदुओं पर बात की।

    अभ्यर्थियों को लेकर की गई व्यवस्थाओं पर चर्चा की

    महाप्रबंधक कालिंदी एक्सप्रेस के चालक केबिन में सवार होकर पहुंचे। प्लेटफार्म संख्या सात  पर कालिंदी के रुकते ही वह सेंट्रल स्टेशन पर उतरकर जायजा लेने लगे तब अफसरों को  भनक लग सकी। स्टेशन के अधिकारियों में हलचल मच गई। महाप्रबंधक ने सबसे पहले प्लेटफार्म संख्या एक पर स्टाल, खानपान, यात्रियों की सुविधाओं को लेकर स्थिति समझी। इसके बाद प्लेटफार्म दो, तीन, चार, पांच व छह पर भी गए। अफसरों को हिदायत दी कि कहीं  पर भी गंदगी नहीं रहनी चाहिए। कैंट छोर पर सर्कुलेटिंग एरिया जाकर व्यवस्थाओं को परखा। मेट्रो से स्टेशन को जोड़ने के मुद्दे पर भी बात की। रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार कार्यों की प्रगति जानी। रेलवे अधिकारियों से पीईटी के अभ्यर्थियों को लेकर की गई व्यवस्थाओं पर चर्चा की। रात में ही उन्होंने फजलगंज विद्युत लोको शेड का भी निरीक्षण कर स्थिति देखी। यहां पर रेलवे कर्मियों के समस्याएं उठाते हुए धरना-प्रदर्शन के मुद्दे पर भी बात की। सेंट्रल स्टेशन के निदेशक आशुतोष सिंह, आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक एसएन पाटीदार  समेत अफसर उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें- इटावा में पीईटी में 22 केंद्रों पर 40512 परीक्षार्थी में होगें शामिल, बस और रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क

    यह भी पढ़ें- PET 2025: उरई में 16 केंद्रों में होगी परीक्षा, 90 मिनट पहले से परीक्षार्थियों का केंद्र में प्रवेश

    यह भी पढ़ें- UP PET 2025: उन्नाव में इन 16 केंद्रों में यूपी पीईटी परीक्षा, शाम से ही पहुंचने लगे परीक्षार्थी

    comedy show banner
    comedy show banner