PF Scam case in kanpur : लखनऊ के प्रवर्तन अफसरों ने शहर के प्रवर्तन अफसरों से साधा संपर्क, जुटाई जानकारी
इसके बाद आरोपित मुकुल दुबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वहीं बुधवार को क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त प्रथम अमूल राज ने भी वर्ष 2017 से 2020 तक सर्वोदय नगर स्थित पीएफ कार्यालय में कार्यरत रहे सभी संविदा कॢमयों की जांच के आदेश दे दिए थे

कानपुर, जेएनएन। पीएफ घोटाला मामले की गंभीरता को देखते हुए अब लखनऊ स्थित ईपीएफओ कार्यालय के अफसरों ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में वरिष्ठ अफसरों ने जांच समिति गठित कर दी थी। समिति की सदस्य व प्रवर्तन अधिकारी शोएबा किदवई व सहायक भविष्य निधि आयुक्त मारुति नंदन ने गुरुवार को सर्वोदय नगर स्थित पीएफ कार्यालय में प्रवर्तन अधिकारियों से मामले की पूरी जानकारी मांगी है। दरअसल, अफसरों का कहना था, कि इस मामले की शिकायत शहर में हुई थी। इसके बाद आरोपित मुकुल दुबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वहीं, बुधवार को क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त प्रथम अमूल राज ने भी वर्ष 2017 से 2020 तक सर्वोदय नगर स्थित पीएफ कार्यालय में कार्यरत रहे सभी संविदा कॢमयों की जांच के आदेश दे दिए थे। अब लखनऊ व कानपुर के अफसर इस मामले में एक-एक कड़ी को जोड़कर देख-समझ रहे हैं। साथ ही जो दस्तावेज व प्रमाण उन्हेंं मिल रहे हैं, उनके आधार पर जांच की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं।
ईपीएफओ की जांच टीम पीडि़तों से मिली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कानपुर की ओर से भी पीएफ घोटाले में अपने स्तर से जांच शुरू कर दी गई है। गुरुवार को ईओ अमित कुमार श्रीवास्तव और संजय कुमार वर्मा केस्को ग्वालटोली सब स्टेशन पहुंचे और पीडि़त कर्मचारियों से उनके बयान दर्ज किए। दोनों ने यह जानने की कोशिश की कि ठगी किस प्रकार से की गई। देर रात दोनों ने अपनी रिपोर्ट भी मुख्यालय को सौंप दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।