Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन सिंदूर और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का पहला दौरा आज, 15 योजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

    Updated: Fri, 30 May 2025 07:00 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार सत्ता में आने के बाद कानपुर में पहली सार्वजनिक सभा की। उन्होंने 47573 करोड़ रुपये की 15 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जिनमें ऊर्जा जल और शहरी विकास से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। कार्यक्रम में लाभार्थियों को सम्मानित किया गया और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। PM मोदी का कानपुर से पुराना नाता रहा है।

    Hero Image
    तीसरी बार पीएम बनने व आपरेशन सिंदूर के बाद मोदी का पहला दौरा आज

    शिवा अवस्थी, कानपुर। लगातार तीसरी बार बतौर पीएम देश की कमान संभालने, पहलगाम आतंकी घटना पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेनाओं के शौर्य से पाक आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को पहली बार औद्योगिक नगरी में सवा दो घंटा रहेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम के आगमन को लेकर सीएम योगी ने बुधवार को जनसभा स्थल से लेकर हर तैयारी परख चुके हैं। सीएम शुक्रवार को भी यहां रहेंगे। 

    पीएम मोदी सीएसए मैदान स्थित जनसभा मंच से 47,573 करोड़ रुपये की कानपुर मेट्रो, घाटमपुर-पनकी, बुलंदशहर के खुर्जा, सोनभद्र के ओबरा, एटा के जवाहपुर पावर प्लांट व नोएडा में तीन विद्युत सबस्टेशन समेत 15 बड़ी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इससे प्रदेश के साथ देश में ऊर्जा क्षेत्र में बदलाव आएगा। जल व शहरी ढांचे को मजबूती मिलेगी। औद्योगिक नगरी में नगरीय विकास को गति मिलेगी।

    सीएसए मैदान स्थित पीएम मोदी के लिए जनसभा स्थल पर सजे मंच व पंडाल में हर तैयारी को अंतिम रूप देकर गुरुवार को एसपीजी ने अपने घेरे में ले लिया। पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई है। 

    एंटी ड्रोन सुरक्षा व्यवस्था में हर हरकत पर निगाह रहेगी। स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा गया है। नौतपा के बीच पीएम की सभा में ऊंचाई से बनाया गया जर्मन हैंगर पंडाल गर्मी से राहत देगा। 

    पीएम मोदी मंच से तीन योजनाओं के सात लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे। इसमें आयुष्मान वंदन कार्ड योजना (70 वर्ष) के तीन, एक स्वयं सहायता समूह के लोग व तीन पीएम सूर्य घर योजना के लाभार्थी होंगे। मेट्रो के नए भूमिगत रूट, पनकी में रेलवे ओवरब्रिज, बिठूर में अग्निशमन केंद्र व बिनगवां ट्रीटमेंट प्लांट से शहर को आधुनिक स्वरूप मिलेगा।

    सवा दो घंटा का कार्यक्रम, एक घंटा सीएसए में

    पीएम मोदी अपराह्न 2:10 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर विशेष विमान से आएंगे। यहां विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से वह सीएसए जनसभा स्थल के पास हेलीपैड पर 2:45 बजे पहुंचेंगे। 3:45 बजे तक लोकार्पण-शिलान्यास, लाभार्थी सम्मान, जनसंवाद करेंगे। शाम 4:25 बजे विशेष विमान से चकेरी एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे।

    पीएम 11 साल में आ चुके आठ बार

    पीएम मोदी का शहर से गहरा लगाव है। वह पीएम बनने के बाद 11 साल में आठ बार आ चुके हैं। सीएसए में नवां दौरा है। कानपुर-बुंदेलखंड के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष व एमएलसी मानवेंद्र सिंह के अनुसार, 2014 से 2019 के बीच पीएम चार बार शहर आए, जिसमें 2017 की परिवर्तन यात्रा भी शामिल है। 

    तीन सरकारी कार्यक्रम थे। 2019 से 2024 के बीच भी पीएम चार बार आए। निराला नगर मैदान, लोकसभा चुनाव के दौरान गुमटी में रोड शो, उससे पहले गंगा तट पर अटल घाट में आए, जबकि कानपुर मेट्रो के काम का शिलान्यास व फिर आइआइटी से मोतीझील कॉरिडोर का लोकार्पण किया था।