Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहपुर के खंडहर में लूट की योजना बना रहे पांच शातिर गिरफ्तार, बम और असलहा भी हुआ बरामद

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jan 2021 09:43 PM (IST)

    प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल सिंह ने बताया कि हत्थे चढ़े बदमाश किसी बड़ी लूट को अंजाम देने की फिराक में थे क्योंकि इनके पास से लूट की घटनाओं में प्रयोग हो ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का सांकेतिक चित्र।

    फतेहपुर, जेएनएन। अमौली कस्बे में सर्राफ के यहां हुई 70 लाख की चोरी के राजफाश में जुटी पुलिस ने लूट की योजना बना रहे पांच बदमाशों को एक खंडहर से धर दबोचा। चांदपुर एसओ दीनदयाल सिंह ने मय फोर्स अमौली कस्बा स्थित एक गन्ने के कोल्हू के पास खंडहर पर छापेमारी कर टाॅपटेन अपराधी नसीम उर्फ कोहरू निवासी भदेउना थाना सांढ़, कानपुर, गुलाम, मोवीन निवासी कोडा जहानाबाद, सुलेमान निवासी केउटरा जहानाबाद, व अरबाज निवासी मिनियाखेड़ा, सजेती कानपुर को धर दबोचा। जिसमें टाॅपटेन अपराधी व सरगना नसीम व उसके साथियों पर उन्नाव व कानपुर देहात में कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल सिंह ने बताया कि हत्थे चढ़े बदमाश किसी बड़ी लूट को अंजाम देने की फिराक में थे क्योंकि इनके पास से लूट की घटनाओं में प्रयोग होने वाला सामना बरामद हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घाटमपुर व हमीरपुर से दो उठाए 

    स्वॉट टीम प्रभारी विनोद मिश्र के नेतृत्व में एसआइ विपिन सिंह यादव आदि कानपुर के घाटमपुर में छापा मारकर सर्राफ नरेश ओमर के यहां हुई चोरी के प्रकरण में बावरिया गिरोह के दो संदिग्धों को उठाया है, इसके बाद टीम हमीरपुर में छापेमारी कर रही है।