कानपुर में चौकी इंचार्ज ने व्यापारी से लूटे 5.70 लाख, मुकदमा दर्ज; निलंबित
कानपुर में नवाबगंज के जागेश्वर मंदिर चौकी प्रभारी नितिन पुनिया पर एक व्यापारी से 5.70 लाख रुपये लूटने का आरोप लगा है। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने व्यापारी को जुआरी बताकर जेल भेजने की धमकी दी। जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर दारोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया और उसे निलंबित कर दिया गया। पुलिस आयुक्त के आदेश पर यह कार्रवाई हुई।
जागरण संवादाता, कानपुर। चौकी प्रभारी ने अपने क्षेत्र से बाहर जाकर व्यापारी को पकड़ा, उसे अपनी चौकी में लाए और जुआरी बताकर जेल भेजने की धमकी दी। उसके पास रखे 5.70 लाख रुपये लूट लिए। एसीपी ने जांच की तो मामला सही निकला। बुधवार रात नवाबगंज थाने में आरोपित दारोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। उस पर निलंबन की कार्रवाई भी की गई है।
जालौन के एट थाना क्षेत्र के पिरौना निवासी व्यापारी आसिफ शेख मंगलवार को कार से अपने चालक के साथ किसी काम से कर्नलगंज आए थे। दोपहर बाद वह लौट रहे थे। चुन्नीगंज के पास नवाबगंज थाने के जागेश्वर मंदिर चौकी प्रभारी नितिन पुनिया ने उन्हें पकड़ लिया। उस क्षेत्र के अधिकारियों को जानकारी दिए बिना ही वह व्यापारी को अपनी चौकी ले गए।
उन्होंने व्यापारी पर जुआ खेलने की बात कबूलने का दबाव बनाया और उनके पास रखे 5.70 लाख रुपये लूट लिए। चौकी से छूटने के बाद व्यापारी ने एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया को घटना की जानकारी दी। मामला पुलिस आयुक्त अखिल कुमार तक पहुंचा तो उन्होंने आरोपित चौकी प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने पर चौकी प्रभारी ने लूटी गई रकम व्यापारी को लौटा दी। हालांकि व्यापारी ने उसके खिलाफ तहरीर दी है। नवाबगंज थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने बताया कि भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत रिपेार्ट दर्ज की गई है। आरोपित को निलंबित भी कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।