Akhilesh Dubey Case:अखिलेश दुबे की जल्द कोर्ट में पेशी, 120 पन्नों की चार्जशीट तैयार
Akhilesh Dubey Case किदवई नगर में होटल कारोबारी सुरेश पाल से ढाई करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस अखिलेश दुबे और उसके सहयोगी लवी मिश्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है। पीड़ित के बयानों के आधार पर आरोप तय किए गए हैं। अदालत में जल्द ही चार्जशीट पेश की जा सकती है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। किदवई नगर में होटल कारोबारी सुरेश पाल से 2.5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित अखिलेश दुबे और उसके सहयोगी लवी मिश्रा के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट लगाने की तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस एक-दो दिन आरोपित के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में पेश कर सकती है। जानकारी के मुताबिक 120 पन्नों की चार्जशीट में पीड़ित के बयानों के आधार पर आरोप तय किए गए हैं।
भाजपा नेता रवि सतीजा के झूठे मुकदमा दर्ज कराकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित अखिलेश दुबे और लवी मिश्रा के जेल जाने के बाद सात अगस्त को स्वरूप नगर निवासी होटल कारोबारी सुरेश पाल ने किदवई नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोप था कि वर्ष 2021 में अधिवक्ता ने उन्हें वाट्सएप काल करके साकेत नगर स्थित कार्यालय में बुलाया। कहा कि कुछ लोग तुम्हें फंसाना चाहते हैं, बचना चाहते हो तो रुपये देने होंगे। ऐसा न करने पर झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेज दिया जाएगा।
26 मई 2022 को किदवई नगर निवासी युवती ने उनके खिलाफ नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसमें घर में घुसकर हमला, पाक्सो, सामूहिक दुष्कर्म और धमकाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद दहशत में वह शहर छोड़कर चले गए। एक दिन फिर उनके पास अखिलेश दुबे की वाट्सएप काल आई और उन्हें साकेतनगर स्थित कार्यालय बुलाया।
उन्हाेंने शहर आने पर गिरफ्तारी की आशंका जताई तो उन्हें गिरफ्तारी न होने का भरोसा दिया गया। वह आए तो उनसे पांच करोड़ रुपये की मांग की गई। कहा गया कि पुलिस के कई बड़े अधिकारियों को भी हिस्सा देना है। उन्होंने असमर्थता जताई तो ढाई करोड़ रुपये की मांग की गई।
उन्होंने कई बार में अखिलेश और लवी को रुपये दिए। बाबूपुरवा एसीपी दिलीप कुमार ने बताया कि मामले में कुछ औपचारिकताएं बाकी है। उनको पूरा करके जल्द चार्जशीट कोर्ट में पेश की जाएगी।
इधर, एसआइटी के सामने आया 3.5 करोड़ रुपये हड़पने का एक आरोपित
अखिलेश दुबे के करीबी रिश्तेदार और उसके साथियों पर लगे 3.5 करोड़ रुपये हड़पने के मामले में एक आरोपित ने शनिवार को एसआइटी के सामने बयान दर्ज कराए। बिल्डर मनोज मिश्रा ने अखिलेश के रिश्तेदार और उनके साथियों पर धोखे से फ्लैट बेचने और उसका हिस्सा न देने का आरोप लगाकर पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी।
किदवई नगर वाई वन ब्लाक निवासी बिल्डर मनोज कुमार मिश्रा के मुताबिक मकान मालिक और उनके साथी पार्टनर ने मिलकर बिना उनकी जानकारी के फ्लैट बेचकर रुपये हड़प लिए, जिसकी जांच पुलिस आयुक्त ने एसआइटी को सौंपी थी। शनिवार को मनोज के एक पार्टनर एसआइटी के सामने पेश हुए। उन्होंने बताया कि कि डब्ल्यू वन जूही कला में आठ सौ वर्गगज के भूखंड पर फ्लैट बनाने की योजना थी, जिसमें मनोज भी पार्टनर थे लेकिन निर्माण में लग रही रकम में अपना हिस्सा देने में वह आनाकानी कर रहे थे। उन्होंने जो चेक दी थीं, वो भी बाउंस हो गईं। इस पर उन्हें अलग कर दिया गया था। हालांकि वह कोई प्रमाण नहीं दे सके। वहीं, अन्य आरोपितों ने अभी बयान नहीं दर्ज कराए हैं।
यह भी पढ़ें- भाजपा नेता ने फर्जी दस्तावेज बनवा कब्जाई 16 करोड़ की जमीन, विरोध पर गलत तरह से फंसा कराया मुकदमा
यह भी पढ़ें- अखिलेश दुबे के विरोधियों को 'ब्रह्मास्त्र' से बदनाम करता था कथित पत्रकार, घर से गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- Akhilesh Dubey Case: टायसन की गोली पता नहीं पूछती... कहने वाले D-2 के शार्प शूटर पर केस
यह भी पढ़ें- Akhilesh Dubey Case: अखिलेश के सहयोगियों ने दी धमकी, पुलिस आयुक्त का तो तबादला हुआ, अब तुम्हें कौन बचाएगा
यह भी पढ़ें- Akhilesh Dubey Case: यूं ढहा अखिलेश दुबे के काले कारनामों का किला, सहयोगी चार इंस्पेक्टर और दो दारोगा निलंबित
यह भी पढ़ें- Akhilesh Dubey Case: 'अखिलेश दुबे के पैर छूते हैं इंस्पेक्टर अशोक दुबे...' मुकदमे के वादी का आडियो प्रचलित
यह भी पढ़ें- Akhilesh Dubey Case: 'अखिलेश दुबे के पैर छूते हैं इंस्पेक्टर अशोक दुबे...' मुकदमे के वादी का आडियो प्रचलित
यह भी पढ़ें- Akhilesh Dubey Case: खुला अखिलेश के कारनामों का पिटारा, पुलिस ने निराला नगर की युवती को ढूंढ़ निकाला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।