Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIR के लिए नौ बिंदुओं की देनी होगी सूचना, मतदाता यहां जानें पूरी जानकारी

    By Ritesh DwivediEdited By: Anurag Shukla
    Updated: Mon, 17 Nov 2025 05:38 PM (IST)

    कानपुर में मतदाता सूची को सटीक बनाने के लिए विशेष अभियान चल रहा है। एक करोड़ 40 लाख गणना पत्र बांटे जा रहे हैं, जिसमें नौ बिंदुओं पर जानकारी देनी होगी। बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं। मतदाता चुनाव आयोग के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अभियान की निगरानी के लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में मतदाता सूची को सटीक और त्रुटि रहित बनाने के लिए चल रहा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान एक करोड़ 40 लाख गणना और घोषणा पत्रों का वितरण होगा। जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कार्य तेजी से किया जा रहा है। चार दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान को लेकर आयोग की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिसमें मतदाता अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। वहीं गणना पत्र में नौ बिंदुओं पर दस्तावेज के आधार पर जानकारी मतदाता को देनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    3620 बूथ लेवल अधिकारी तैनात

    एसआइआर अभियान के दौरान कुल 35 लाख 38 हजार 261 मतदाताओं के घर जाकर एक करोड़ 40 लाख गणना पत्र और घोषणा पत्र घर-घर जाकर वितरित किए जाएंगे। इसके लिए जिले में तैनात 3620 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) जुटे हैं। अब तक 25 हजार से ज्यादा मतदाताओं के घरों तक गणना पत्र पहुंचाए जा चुके हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट तैयार की जा रही है ताकि अभियान की रफ्तार और पारदर्शिता पर निगरानी रखी जा सके।

     

    ये सूचना दर्ज करनी होगी

    गणना पत्र में परिवार के सभी मतदाताओं का नाम, आयु, पता और अन्य विवरण दर्ज किए जाएंगे। गणना पत्र में नौ बिंदुओं की सूचना दर्ज करनी होगी। चार दिसंबर के बाद बीएलओ को गणना पत्र सूचनाएं भरने के साथ ही वापस भी करना होगा। जिन लोगों का नाम वर्ष 2003 तक की मतदाता सूची में शामिल नहीं है, उनके दस्तावेजों के आधार पर नए सिरे से सत्यापन करके नाम जोड़ने की कार्यवाही की जाएगी। वहीं, जिन मतदाताओं का निधन हो चुका है, उनके नाम सूची से हटाने की प्रक्रिया के दौरान नोटिस भी परिवार के सदस्यों को जारी होंगे।

     

    इसके बाद हटेगा मतदाता सूची से नाम

    परिवार के द्वारा पुष्टि करने के बाद ही सूची से मतदाता का नाम हटाया जाएगा। अभियान की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए 10 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए और सभी का नाम सही पते के साथ दर्ज हो। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध तैयार हो।

     

    गणना पत्र में देनी होगी यह जानकारी

    • 1-जन्म तिथि प्रमाणिक दस्तावेज के आधार पर
    • 2-आधार कार्ड
    • 3-मोबाइल नंबर
    • 4-माता, पिता, पत्नी और अन्य महिला सदस्य यदि घर में हैं तो उनका नाम और मतदाता पहचान संख्या
    • 5-लोकसभा, विधानसभा क्षेत्र का नाम

     

    UP SIR Update

    इस टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर करें शिकायत

    निर्वाचन आयोग ने एसआइआर अभियान में मतदाताओं की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर (1950) जारी किया है। इस नंबर पर मतदाता अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

     

    विधानसभा क्षेत्र निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मोबाइल नंबर

    • बिल्हौर एसडीएम डा. संजीव दीक्षित 9454416386
    • बिठूर एसडीएम सदर अनुभव सिंह 9454416385
    • कल्याणपुर एसीएम आलोक गुप्ता 9454416406
    • गोविन्द नगर एसीएम राम शंकर 9454416407
    • सीसामऊ एसीएम यादवेंद्र सिंह बैस 9454416403
    • आर्यनगर एसीएम पुष्पेन्द्र कुमार 9454416404
    • किदवई नगर एसीएम भगत जी 9454416401
    • छावनी एसीएम ऋतुप्रिया 9454416402
    • महाराजपुर एसडीएम विवेक मिश्रा 9454416395
    • घाटमपुर एसडीएम अविचल प्रताप सिंह 9454416387

     

     

     

    एसआइआर अभियान की नियमित मानीटरिंग की जा रही है। मतदाताओं के घरों तक एक करोड़ 40 लाख से अधिक गणना और घोषणा पत्र पहुंचाने का लक्ष्य है। गणना पत्रों की छपाई और वितरण की नियमित मानीटरिंग की जा रही है। कोई भी समस्या पर अपने विधानसभा क्षेत्रों के ईआरओ से भी मतदाता शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
    डा. विवेक चतुर्वेदी, एडीएम वित्त एवं राजस्व