Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फ्लाइट से उतरने के बाद एयरपोर्ट के बाहर साफ्टवेयर इंजीनियर का हुआ अपहरण, करीबी रिश्तेदारों पर शक

    By Abhishek AgnihotriEdited By:
    Updated: Wed, 04 May 2022 11:00 AM (IST)

    मुंबई की फ्लाइट से रविवार को लौट रहे साफ्टवेयर इंजीनीयर चकेरी एयरपोर्ट के बहार से लापता हो गए थे पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण मानते हुए मुकदमे में धारा बढ़ाई है। पीड़ित पिता विस अध्यक्ष से मदद की गुहार लगाई है।

    Hero Image
    कानपुर पुलिस कर रही प्रकरण की जांच।

    कानपुर, जागरण संवाददाता: चकेरी एयरपोर्ट के बाहर से लापता हुए साफ्टवेयर इंजीनियर स्पर्श जायसवाल की गुमशुदगी को पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण की धाराओं में तरमीम कर लिया है। इस तरह, पुलिस ने भी मान लिया है कि स्पर्श का अपहरण हुआ है। वहीं, तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। मंगलवार को पीड़ित परिवार कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंचा। यहां व्यापार मंडल के महामंत्री विनोद गुप्ता की थाना प्रभारी मधुर मिश्रा से कहासुनी हो गई। इसके बाद स्वजन ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मदद की गुहार लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चकेरी के ओमपुरवा निवासी व्यापारी संजय जायसवाल के इकलौते पुत्र स्पर्श रविवार को मुंबई से फ्लाइट से कानपुर पहुंचे थे। फोन पर उन्होंने परिवार वालों को बताया कि कैब से आ रहे हैं, लेकिन कई घंटे बाद भी वह घर नहीं पहुंचे। देर रात व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्जकर इंजीनियर की तलाश शुरू की थी। मंगलवार को पुलिस ने गुमशुदगी को फिरौती के लिए अपहरण की धारा में तरमीम कर दिया। उधर, कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि वह बुधवार को पुलिस आयुक्त से मुलाकात करेंगे। शासन स्तर तक मामले को ले जाएंगे।

    भाई-भतीजे पर शक : लापता इंजीनियर के पिता संजय जायसवाल अपने भाई भतीजे पर शक जता रहे हैं। उनके मुताबिक, भाई ने फर्जी तरीके से 50 लाख रुपये का लोन लिया था, जिसकी अदायगी उन्हें करनी पड़ रही है। विरोध करने पर एक महीने पहले भाई व भतीजे ने उन्हें धमकी दी थी। हालांकि, अपहरण के मुकदमे में किसी पर शक नहीं जताया गया है। अज्ञात के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज हुआ है।

    10 हजार मोबाइल नंबरों में से तलाशा जा रहा सुराग : स्पर्श का मोबाइल हरजेंदरनगर चौराहे के पास बंद हुआ, यानी मोबाइल एयरपोर्ट से वहां तक चालू रहा। ऐसे में पुलिस मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से उस वक्त वहां सक्रिय संदिग्ध मोबाइल नंबर तलाशने की कोशिश कर रही है। उस वक्त मौके पर 10 हजार मोबाइल नंबर सक्रिय मिले हैं। पुलिस इनकी पड़ताल कर रही है।